Amravati News: चुनाव हुआ लेकिन अमरावती में 4 हजार पर थमे सोयाबीन के दाम

चुनाव हुआ लेकिन अमरावती में 4 हजार पर थमे सोयाबीन के दाम
  • कृषि उपज मंडी में आवक हुई कम
  • उचित मूल्य का इंतजार कर रहे किसान

Amrawati News चुनाव से पहले महायुति के नेताओं ने किसानों से बड़े-बड़े वादे किए थे। किसानों को 24 घंटे बिजली, खेती माल को उचित दाम, किसानों की कर्ज माफी आदि वादे किए थे। किंतु स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचने आनेवाले किसानों के हाथों में मात्र निराशा हाथ लग रही है। जिससे किसानों की निगाहें सरकार बनने पर लगी हुई है। 20 नवंबर को विधानसभा के लिए मतदान हुआ। लेकिन अमरावती कृषि उपज मंडी में आज भी सोयाबीन के दाम 4 हजार रुपए प्रतिक्विंटल पर थमे हैं। फल स्वरूप कृषि उपज मंडी में आनेवाले सोयाबीन की आवक कम हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि मौसम के अंतिम दौर में सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए क्विंटल पर पहुंच गए थे और उसी समय सरकार ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की घोषणा की थी। लेकिन समर्थन मूल्य से ज्यादा सोयाबीन के दाम खुले बाजार में मिलने से कोई भी किसान शासकीय खरीदी केंद्र पर नहीं पहुंचा था। विधानसभा चुनाव के मतदान के एक दिन पहले अमरावती कृषि मंडी में सोयाबीन 3 हजार 850 रुपए क्विंटल से खरीदा गया था। वहीं मतगणना के बाद सोमवार को सोयाबीन के दाम में प्रतिक्विंटल 150 रुपए की वृद्धि हुई। सोमवार को सोयाबीन 4 हजार रुपए क्विंटल से खरीदा गया।

चुनाव के एक दिन पूर्व से अब तक मिले दाम

तारीख दाम आवक

19 नवंबर 3850 रु. 6117

21 नवंबर 3950 रु. 4472

22 नवंबर 4000 रु. 5598

25 नवंबर 4000 रु. 8838

Created On :   26 Nov 2024 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story