- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- चोरी की फोर व्हीलर नागपुर में काटकर...
Amravati News: चोरी की फोर व्हीलर नागपुर में काटकर कबाड़ में बेचने वाले को पुलिस ने पकड़ा
- अंतरराज्यीय चारपिहया चोर के साथ दलाल व कबाड़ी समेत 3 गिरफ्तार
- यवतमाल, बडनेरा समेत छह जगहों से वाहन चोरी कबूली
- दो कार समेत 3 लाख 60 हजार का माल जब्त
Amrawati News एक अंतरराज्यीय फोर व्हीलर चोर को पकड़कर ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ा खुलासा किया है। चोरी के वाहन नागपुर में काटकर कबाड़ में बेच दिए जाने का तथ्य उजागर हुआ है। शातिर चोर प्रफुल उर्फ बबलु गजानन गांगेकर (35, देवली, वर्धा) को पुलिस ने पुलगांव से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर दलाल सैफुउद्दीन एजाउद्दीन खान (28, आजाद नगर, नईबस्ती टेका, नागपुर) और कबााड़ी मो. एहतेशाम उर्फ अत्तू मो. इरफान (32, मोमीनपुरा, नागपुर) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रफुल्ल ने यवतमाल में 2, बडनेरा में 2 और लोणी तथा तलेगांव दशासर समेत 6 जगहों पर फोर व्हीलर वाहन चोरी की कबूली दी है। तीनों आरोपियों से लोणी से चोरी गई इंडिका विस्टा सही सलामत बरामद की। जबकि घुईखेड़ से चोरी गई इंडिगो कार को आरोपी कबाड़ी एहतेशाम ने काट दिया था। जिससे पुलिस ने इंडिगो कार के पार्ट जब्त किए। इस तरह दो मोबाइल समेत 3 लाख 36 हजार का माल जब्त किया है।
मोबाइल यूज नहीं करता शातिर : तेलगांव दशासर थाना क्षेत्र के घुईखेड़ में 2 दिसंबर 24 की रात्रि सचिन वरघट (34, घुईखेड़) की इंडिगो कार (एमएच 40-केआर 9750) मकान के सामने से चोरी हो गई थी। इसी तरह लोणी से इंडिका विस्टा कार 9 एमएच27-एसी 6022) चोरी गई। दोनों फोर व्हीलर चोरी हो जाने पर पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश पर ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के पीआई किरण वानखड़े अपनी टीम के साथ तहकीकात में जुट गए। सुराग लगाने के दौरान पता चला कि आरोपी प्रफुल्ल उर्फ बबलू गजानन गांगेकर (35) अपने पास मोबाइल नहीं रखता। फिर भी उसका पता-ठिकाना लगाने में सफल रही पुलिस ने इस आरोपी को पुलगांव में धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी के वाहन दलाल सैफुद्दीन एजाजुद्दीन खान (28, आजाद नगर, नई बस्ती टेका, नागपुर) के माध्यम से मोमीनपुरा नागपुर के कबाड़ी मो. एहतेशाम उर्फ अत्तु मो. इरफान (32, मोमीनपुरा, नागपुर) को बेच देता है। यह कबाड़ी चोरी की फोर व्हीलर को मिनटों में काटकर पुर्जे-पुर्जे बेचता है। पुलिस ने दलाल व कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी प्रफुल्ल गांगेकर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने 6 वाहन चुराए। तलेगांव दशासर से इंडिगो, लोणी से इंडिका विस्टा, शहर पुलिस आयुक्तालय के बडनेरा थाना अंतर्गत में दो फोर व्हीलर और यवतमाल जिले के अवधुतवाड़ी थाना क्षेत्र से दो वाहन चोरी की कबूली दी। इस तरह पुलिस ने 6 वाहन चोरी उजागर की। आरोपी कबाड़ी एहतेशाम से स्क्रैप की गई चोरी की इंडिगो (एमएच 40-केआर 9750) के पार्ट जब्त किए। लोणी से चोरी की इंडिका विस्टा (एमएच27-एसी 6022) और चोरी में प्रयुक्त की इंडिगो कार (एमएच 40-ए 8470) समेत 3.36 लाख रुपए का माल जब्त किया।
Created On :   17 Dec 2024 2:08 PM IST