- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बेलोरा एयरपोर्ट तैयार, अब सिर्फ...
Amravati News: बेलोरा एयरपोर्ट तैयार, अब सिर्फ डीजीसीए से लाइसेंस का इंतजार
- दिल्ली में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन में जोर लगाने की जरूरत
- अभी तक बेलोरा एयरपोर्ट को लाइसेंस नहीं मिल पाया
- महत्वपूर्ण एटीसी टॉवर भी सज्ज
Amrawati News अमरावती से हवाई यात्रा का बरसों से देखा जा रहा सपना अब साकार होने जा रहा है। टेकऑफ के लिए बेलोरा एयरपोर्ट पूरी तरह सज्ज हो गया है। सिर्फ डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से बेलोरा एयरपोर्ट को लाइसेंस मिलने का इंतजार है। हालांकि महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमएडीसी) की व्यवस्थापकीय संचालक स्वाति पांडे के लगातार फॉलोअप की बदौलत जून-जुलाई महीने में ही डीजीसीए को भेजे गए आवेदन में निकली खामियां दूर की गई। साथ ही नये सिरे से आवेदन भेजा गया था, लेकिन अभी तक बेलोरा एयरपोर्ट को लाइसेंस नहीं मिल पाया है। इसके लिए अब सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में जोर लगाने की नितांत आवश्यकता है। क्योंकि जब तक लाइसेंस नहीं मिलता। तब तक एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू नहीं हो सकती। महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमएडीसी) के सूत्रों के अनुसार शुरुआत में एयर अलायन्स कंपनी अमरावती-मुंबई के बीच एक फ्लाइट नियमित उड़ेंगी। जिसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए फ्लाइट में इजाफा किया जाएगा।
टर्मिनल बिल्डिंग भी बनी : बहुप्रतीक्षित बेलोरा एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार हो गई है। सबसे महत्वपूर्ण एटीसी टॉवर भी सज्ज हो गया है। छह मंजिला एटीसी टॉवर में सिविल एविएशन के मानकों के अनुसार अत्याधुनिक मशीनरी भी लैस कर दी गई है। तीन मंजिला टेक्निकल ब्लॉक बिल्डिंग और सात जगहों पर दो मंजिला वॉच टाॅवर भी बनकर तैयार हो गए है। जनवरी 2023 में वर्क आर्डर जारी हुई और सितंबर 2023 से प्रत्यक्ष रूप से टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अमरावती की इंदू कन्स्ट्रक्शन कंपनी ने बड़ी ही एहतियातन के साथ टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर समेत सभी निर्माण कार्य नवंबर 2024 में पूरा कर लिया। टेंडर के अनुसार दिसंबर 2024 की डेडलाइन थी। फिर भी एक महीने पहले ही संपूर्ण निर्माण कार्य निपटा लिया गया है। अब सिर्फ डीजीसीए से लाइसेंस मिलने की देर है।
एमएडीसी ने जारी किया कमिंग सून का स्लोगन : महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमएडीसी) की अधिकृत वेबसाइट पर भी अमरावती (बेलोरा) एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की फोटो के साथ कमिंग सून का स्लोगन जारी किया गया है।
Created On :   17 Dec 2024 1:58 PM IST