- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के बाजार में कश्मीरी नहीं,...
Amravati News: अमरावती के बाजार में कश्मीरी नहीं, ईरानी, अफगानी सेब की बंफर आवक
- बाजार में फलों की भरमार
- दामों में आई गिरावट
- तीनों मौसम के फलों की आमद
Amrawati News भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही हो। लेकिन बाजार में हेल्थी सीज़न में तीनों मौसम के फलों की आमद देखने मिल रही है। ग्रीष्मकाल के फलों के राजा आम, अंगूर, खरबूज,तरबूज से लेकर पावस और शीत मौसम के सभी फल बाजार में उपलब्ध है। फर्क सिर्फ इतना है सभी के दामों में उल्लेखनीय गिरावट है, जो एक लिहाज से ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बाजार में इन दिनों कश्मीरी नहीं बल्की ईरानी, अफगानी सेब की आमाद है। ठंड के इस मौसम में आपको सहजता से फलों के राजा आम के साथ खट्टे-मीठे अंगूर तथा वाटरलैमल (तरबूज) भी मिल जाएंगे।
गर्मी के दिनों में बिकनेवाले अंगूर इन दिनों बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। विदेश से आनेवाले अंगूर के दाम 400 रुपये प्रति किलो हैं। गरमी और बरसात में 250-400 रुपये बिकनेवाला कीवी बाजार में 120 से 140 रुपये और तो ड्रैगन 80 से 100 रुपये जोड़ी बिक रहा है। ड्रैगन गरमी के दिनों में 250 से 300 रुपये प्रति नग की दर से बिक रहा था। ठंड के इन दिनों में सबसे महंगा चीकू बिक रहा है। बाजार में पायनापल, एपल बेर, अंगूर, तरबूज भी आसानी से मिल जाएगा।
लाल पट्टा आम भी मिल रहा : ग्रीष्मकाल में बिकनेवाला आम कड़कड़ाती ठंड में भी उसी दाम में बिक रहा है यह उल्लेखनीय। बाजार में बैंगलुरु से बैगन फली तथा लाल पट्टा आम बिक्री के लिए आ रहा है। बाजार में आलू बुखारा 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन इसका स्वाद बेहद खट्टा और शरीर में चखने के बाद विद्युत प्रवाह की भांति दौड़नेवाला है।
चना की आमद बढ़ी : ठंड के मौसम में जिले में कई जगह चना की बुआई तक नहीं हुई है जबकि आमजनों के लिए हरा चना बिक्री के लिए बाजार में आ चुका है। हरा चना 50 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। सीताफल 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। लेकिन दिवाली के समय आनेवाले सीताफल की तुलना में अभी आ रहे सीताफल का स्वाद कुछ जुदा है।
Created On :   17 Dec 2024 2:35 PM IST