Amravati News: अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए 90 लाख की निविदा

अमरावती एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए 90 लाख की निविदा
  • खोलेंगे फाइनेंशियल बिड
  • एयर पोर्ट लोकार्पण की तिथि तय नहीं

Amravati News बहुप्रतीक्षित बेलोरा (अमरावती) एयर पोर्ट के लोकार्पण समारोह के लिए महाराष्ट्र एयर पोर्ट डेवलमेंट कंपनी (एमएडीसी) ने 90 लाख रुपए की निविदा जारी की है। गुरुवार 27 मार्च को निविदा दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। शुक्रवार 28 मार्च को पहले तकनीकी बिड ओपन की जा रही है। फिर फाइनेंशिलय बिड खोली जाएगी। जिसके बाद नियम व शर्तों को पूर्ण करने वाली एजेंसी के साथ अमरावती एयर पोर्ट का भव्य-दिव्य लोकार्पण समारोह निपटाने अनुबंध किया जाएगा।

अभी तिथि तय नहीं : अभी एयर पोर्ट लोकार्पण की तिथि तय नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार बड़ी लंबी प्रतीक्षा के बाद मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने ननिहाल में शुरू होने जा रहे इस एयर पोर्ट का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शुभ हस्ते करने की चाह रखते हंै। इसके लिए पीएमओ से तारीख कन्फर्म होते ही लोकार्पण समारोह की तिथि निश्चित की जाएगी। बताया जा रहा है कि रविवार 30 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय को भेंट देने नागपुर दौरे पर आ रहे प्रधान मंत्री से सीएम फडणवीस अमरावती एयर पोर्ट के उद्घाटन के लिए आग्रह करेंगे। इस समारोह को भव्य-दिव्य बनाने की प्रारंभिक तैयारियों के चलते ही एमएडीसी की ओर से समारोह के लिए यह निविदा प्रक्रिया की गई है।

30 को ट्रायल, सुरक्षा बढ़ी : एमएडीसी के साथ अनुबंध के तहत अलायन्स एयर अमरावती एयर पोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने के लिए रविवार 30 मार्च को ट्रायल के रूप में विमान उड़ाएंगी, लेकिन अभी तक एमएडीसी के नागपुर कार्यालय को अलायन्स एयर की ओर से ट्रायल के लिए किसी तरह का कोई ईमेल अथवा पूर्व सूचना नहीं मिली है। इस बीच, एसपी विशाल आनंद ने दैनिक भास्कर को बताया कि एयर पोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सोमवार से ही एक पीआई और 24 पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। यह एयर पोर्ट ग्रामीण परिक्षेत्र के लोणी थाना परिधि में आता है। जिसे भविष्य में शहर पुलिस आयुक्तालय में मर्ज किये जाने के लिए प्रशासकीय स्तर पर प्रस्ताव गृह विभाग के पास विचाराधीन है।

Created On :   28 March 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story