बाघों का दीदार करने रवीना टंडन फिर पहुंची ताड़ोबा

बाघों का दीदार करने रवीना टंडन फिर पहुंची ताड़ोबा
बाघिन व शावकों के हुए दर्शन

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बाघों के लिए प्रसिद्ध ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प में अभिनेत्री रवीना टंडन अपने कुछ साथियों के साथ पहुंची । सूत्रों के अनुसार शनिवार को रवीना टंडन, टीवी स्टार करिश्मा, सरोज व सहेलियों के साथ ताड़ोबा में पहुंचे। उन्होंने बफर क्षेत्र के शिवनी रेंज अंतर्गत बेलारा गोंडमोहाली गेट से जंगल सफारी की, जिसमें उन्हें विरा बाघिन, उसके दो शावकों के दर्शन हुए। अभिनेत्रियों को देखकर ताड़ोबा के गाइड भी उत्साहित हो गए। उनके साथ सेल्फी भी खींची। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, 90 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन पिछले वर्ष आयी फिल्म केजीएफ 2 में नजर आयीं थी। टंडन इसके पहले भी कई बार ताड़ोबा में आ चुकी है। पिछले वर्ष मई माह में रवीना टंडन अपनी बेटी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आयीं थीं। गौरतलब है कि, देश-दुनिया में मशहूर ताड़ाेबा अंधारी बाघ प्रकल्प को लेकर कलाकार, खिलाड़ी, राजनीतिक नेता आदि में विशेष आकर्षण हैं, जिससे हमेशा ताड़ोबा में कोई न कोई सेलिब्रेटी सफारी के लिए पहुंचता है।

Created On :   19 Jun 2023 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story