Kader Khan First Death Anniversary: 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, मौत के वक्त ऐसी थी हालत
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन में शुमार एक्टर कादर खान की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। वे इंडस्ट्री के ऐसे दिग्गज कलाकार थे, जो शब्दों से खेलने में माहिर थे। उनका जन्म 11 दिसम्बर 1937 को काबुल, अफगानिस्तान में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। पर्दे पर उनकी अदाकारी देखकर दर्शक कभी ठहाके मारकर हंसते, तो कभी रो दिया करते थे। अपना जीवन फिल्म इंडस्ट्री के नाम करने वाले कादर खान, जिंदगी के आखिरी वक्त में अकेले ही थे। 31 दिसम्बर 2018 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर जानते हैं, उनके बारे में कुछ बातें।
अपने आखिरी वक्त में कादर ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे थे। वे सिर्फ इशारों में बातें करते। कादर के दोस्त ने कहा था कि 'वो एक असली पठान थे। 5 दिन तक उन्होंने ना कुछ खाया और ना पानी पिया । इसके बावजूद वो 120 घंटे तक जिंदगी से जंग लड़ते रहे। ये हर किसी के बस की बात नहीं थी।'
रिपोर्ट के अनुसार कादर खान काफी बीमार थे और मौत के कुछ देर पहले कोमा में चले गए थे। बताया जाता है कि उन्होंने निधन के पांच दिन पहले आखिरी बार अपनी बहू साहिस्ता के हाथ से बना खाना खाया था। इसके बाद कादर ने अस्पताल में खाना खाने से मना कर दिया था। बहू साहिस्ता ने उन्हें बहुत समझाया कि खाना उनके लिए बहुत जरुरी है, लेकिन वे नहीं मानें और कुछ भी खाने की हिम्मत नहीं जुटा पाएं।
कादर खान ने उस दौर की हिट फिल्म 'रोटी' के डायलॉग्स लिखे थे। इस फिल्म के लिए मनमोहन देसाई ने उन्हें एक लाख 20 हजार रुपए की फीस दी थी। उस दौर में यह फीस बहुत बड़ी थी। कादर खान ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शो में भी काम किया है। उनका शो 'हंसना मत' काफी लोकप्रिय हुआ था। कादर खान को 9 बार बेस्ट कॉमेडियन के लिए नॉमिनेट किया गया है।
कादर खान को अभिनय करना अच्छा लगता है। वो कॉलेज के समय में अभिनय में भाग लिया करते थे। एक बार दिलीप कुमार ने उनका अभिनय देखा और उन्हें बहुत अच्छा लगा। इसके बाद दिलीप कुमार ने कादर खान से अपनी फिल्मों में काम करने के लिए बोला। कादर खान की पहली फिल्म 'दाग' थी, इसमें वो वकील के किरदार में नजर आए थे।
Created On :   31 Dec 2019 8:24 AM IST