फिल्म कलेक्शन: सनी देओल की फिल्म 'जाट' या अक्षय कुमार की 'केसरी 2' जाने किसने की संड़े को कितनी कमाई, किसका हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल

- 'जाट' या 'केसरी 2' जाने किसने की संड़े को कितनी कमाई
- किसका हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है। सनी देओल की फिल्म जाट को 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं अब इसके आठ दिन बाद अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया जिसके बाद जाट के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई है। और दोनों सितारों के बीच बाराबर की टक्कर देखने को मिल रही है। चलिए यहां जानते हैं जाट और केसरी 2 में से संडे को किसने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी है।
केसरी 2 कलेक्शन
केसरी 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अहम रोल प्ले किया है। देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म खूब नोट भी कमा रही है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो खबरों के मुताबिक इसने 7.75 करोड़ से खाता खोला था दूसरे दिन फिल्म ने 6.24 करोड़ की कमाई की। वहीं तीसरे दिन संडे को इसने अपनी रफ्तार बढ़ाई और पहली बार डबल डिजीट में कमाई करते हुए 12.25 करोड़ बटोर लिए। इसी के साथ केसरी 2 की तीन दिनों की कुल कमाई अब 29.75 करोड़ रुपये हो गई है।
'जाट' कलेक्शन
सनी देओल की टिपिकल साउथ टाइप एक्शन थ्रिलर जाट में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह ने अहम रोल प्ले किया है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इस दौरान उसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है फिल्म ने पहले हफ्ते में 61.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद 9वें दिन इसने 4 करोड़ और 10वें दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं खबरों के मुताबिक ‘जाट’ ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे को 50.67 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 5.65 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ ‘जाट’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 75.05 करोड़ रुपये हो गई है।
'जाट' और 'केसरी 2' में किसकी हालत बेहतर
बता दें कि जाट की लागत 100 करोड़ रुपये है। वहीं फिल्म ने रिलीज के 11 दिनो में अपनी लागत का 67 फीसदी कमा लिए हैं अब ये अपने बजट को वसूलने से कुछ ही कदम दूर है उम्मीद है की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी बन जाएगी। वहीं केसरी 2 को रिलीज हुए तीन दिन ही हुए हैं और इसने 29 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। इस फिल्म का बजत 150 करोड़ है। अगर तीन दिन के कलेक्शन को देखें तो केसरी 2 ने जाट को मात दे दी है। अब देखने होगी कि दोनों फिल्मों में से कौन अपने बजट को वसूल कर पाती है।
Created On :   21 April 2025 10:59 AM IST