Jaat Box Office Collection: केवल 8 करोड़ और...जाट बना देगी बड़ा रिकॉर्ड...दसवें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

केवल 8 करोड़ और...जाट बना देगी बड़ा रिकॉर्ड...दसवें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
  • सनी देओल की फिल्म जाट कर रही धमाकेदार कमाई
  • सनी देओल की दूसरी सबसे ज्यादा फिल्म बन सकती है
  • 10 दिनों में 70 करोड़ के आसपास हुआ कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्शन स्टार सनी देओल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। यही वजह है कि फिल्म के मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और यह हर दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।

अक्षय कुमार की केसरी 2 भी गुड फ्राइडे के दिन (शुक्रवार, 18 अप्रैल) को रिलीज हो चुकी है और अच्छा कलेक्शन कर रही है। लेकिन जाट की कमाई पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। फिल्म ने 9वें दिन भी बढ़िया कलेक्शन किया था और अब इसके दसवें दिन के शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं सनी देओल की इस फिल्म ने अपने दसवें दिन कितनी कमाई की है।

जाट फिल्म की 9 दिनों की कमाई के ऑफिशियल आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने कुल 66.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब दसवें दिन रात 8:05 बजे तक फिल्म ने कितना कमाया है और उसका टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है वो भी जान लेते हैं।

फिल्मों की कमाई का डाटा बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक जाट ने अपने दसवें दिन रात 8 बजे तक करीब 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि यह आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें फेरबदल हो सकता है।

एक और रिकॉर्ड बनाएगी जाट

इस साल छावा, स्काईफोर्स और सिकंदर के बाद जाट सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली चौथी फिल्म है। इसके साथ ही गदर 2 के बाद यह सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। ऐसा होने के लिए फिल्म को केवल 8 करोड़ रुपये की कमाई और करनी है। दरअसल, साल 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा सनी के करियर की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर है। इसमें बॉक्स ऑफिस पर 76.88 करोड़ रुपये कमाए थे।

जाट फिल्म की बात करें तो साउथ के फेमस डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी जाट फिल्म में सनी देओल के अलावा विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा भी हैं। उनके अलावा रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और सैयामी खेर भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखे हैं।

Created On :   19 April 2025 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story