जाट कॉन्ट्रोवर्सी: विवादों में फंसी फिल्म 'जाट', सनी देओल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ जालंधर में FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

- विवादों में फंसी फिल्म 'जाट'
- सनी देओल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ जालंधर में FIR दर्ज
- जाने क्या है पूरा मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म सिनेमाघरों और सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फिल्म को सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यूज मिले हैं। फिल्म नें सनी देओल के एक्शन को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मगर अब ये फिल्म एक सीन को लेकर विवादों में आ गई है। जालंधर के थाना सदर में जाट मूवी के एक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत किया गया है।
ये है आरोप
जालंधर में जाट मूवी में काम करने वाले बॉलीवुड अदाकार सन्नी देओल, रणदीप हुड्डा, वीनित कुमार, डायरेक्टर गोपी चंद, प्रोडूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन पर एफआईआर में ये आरोप लगाया गया है कि रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है। पिछले कुछ दिनों से ईसाई समाज इसे लेकर रोष व्यक्त कर रहा है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी फिल्म में ऐसे दृश्य डाले, जिनसे एक धार्मिक प्रतीक का अपमान किया गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
100 करोड़ के बजट में बनी जाट
बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने धमाल मचा दिया है। फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है। ‘जाट’ के बाद सनी देओल आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा होंगी। वहीं फिल्म जाट 2 की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है।
Created On :   18 April 2025 10:44 AM IST