सोशल मीडिया रिव्यूज: केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में हुई रिलीज, सोशल मीडिया पर तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, अनन्या के लिए ऐसा है लोगों का रिएक्शन

- केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में हुई रिलीज
- सोशल मीडिया पर तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
- अनन्या के लिए ऐसा है लोगों का रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेडेट फिल्म केसरी चैप्टर 2 अब फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की अनकही कहानी को दिखाती है। फिल्म में वकील सी शंकरन नायर की ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी करोड़ का कलेक्शन कर लिया है ऐसे में मेकर्स के पहले दिन फिल्म से काफी उम्मीदें थी। वहीं बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रिन भी रखी गई थी जिसके बाद कई सेलेब्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है वहीं अब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखनो वाले दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शूरु कर दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ होती नजर आ रही है।
राणा दग्गुबाती ने केसरी 2 को बताया मस्ट वॉच फिल्म
राणा दग्गुबाती ने केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी की तारीफ की है उन्होंने इसे एक पावरफुल और महत्वपूर्ण फ़िल्म बताया जो भारतीय दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ती है। राणा ने इसे एक ऐसा सिनेमाई अनुभव बताया जो दर्शकों तक कई भाषाओं में पहुंचने का हकदार है। राणा के एक्स पर शेयर किए अपने रिव्यू में लिखा, "अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा - केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग देखी। एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फिल्म जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से छूती है ये ऐसी कहानी है जिसे सभी भाषाओं में देखा जाना चाहिए इसे जरूर देखें।"
Just watched an incredible historical courtroom drama — Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh.
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) April 12, 2025
A powerful, important film that stands tall and stays deep with the Indian in you.
This is storytelling that deserves to be seen across languages.
We @SureshProdns… pic.twitter.com/Kxj5CHqNjL
यह भी पढ़े -पहले हमारे पास ज्यादा सुविधाएं नहीं थीं, अब इंडस्ट्री में आ चुका है काफी बदलाव संजय दत्त
दिल्ली की सीएम ने 'केसरी 2' को बताया शानदार फिल्म
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "यह एक अद्भुत फिल्म है... मैं हमेशा कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जी जरूर सकते हैं... हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए; हम उनके नाम भी नहीं जानते. अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं..
#WATCH | After attending the screening of Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh, Delhi CM Rekha Gupta says, "It is a marvellous movie... I always say that we will never get the chance to die for our country, but we can surely live for our country... So many… pic.twitter.com/UgOnDkr6r5
— ANI (@ANI) April 15, 2025
लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
रिलीज के साथ ही 'केसरी चैप्टर 2' को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार इस रोल में शानदार लगे हैं, यह किरदार उनके जैसे दमदार एक्टर के लिए ही था। आर माधवन का किरदार भी कमाल का है और अनन्या पांडे ने कहानी के हिसाब से अपने किरदार को बखूबी निभाया है।”
#KesariChapter2 is a powerful & emotionally charged film, this historical drama brings to life the tragic events of the Jallianwala Bagh massacre with heart-wrenching authenticity....
— Varsha Singh (@VarshaSingh_01) April 18, 2025
performance by #AkshayKumar & @ActorMadhavan
Must watch movie #Kesari2 pic.twitter.com/g65hE4oDLz
"An untold story told with so much grit, sincerity and sensitivity! Absolute class, Absolute magic.":- #VickyKaushal hails #KesariChapter2 from its insta story #AkshayKumar #KesariChapter2Review pic.twitter.com/Z33TAhIlWO
— Shivam (@KhiladiAKFan) April 18, 2025
#KesariChapter2 release today #AkshayKumar is looking in good form in a role that needed an actor of substance. Also, with #RMadhavan as the opposing force excellent #AnanyaPanday looking good & perfect according to story demand#Kesari2 #Netflix #KaranJohar #Kesari pic.twitter.com/Uqx6QfcDl2
— Abhishek Vyas⭐ (@abhishekvyas99) April 18, 2025
Created On :   18 April 2025 11:33 AM IST