फिल्म कलेक्शन: बॉलीवुड की इन 9 बड़ी फिल्मों को पछाड़ 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली', देखें आंकड़े

- बॉलीवुड की इन 9 बड़ी फिल्मों को पछाड़
- 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई अजीत कुमार की 'गुड बैड अग्ली'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' और सनी देओल की फिल्म जाट को 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। दोनों ही फिल्मों के दर्शकों के अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दोनों फिल्मों को सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ मिली। लेकिन जहां अब तक सनी देओल की फिल्म 84 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है वहीं अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने 200 करोड़ का आंकड़ छू कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने दी है। ऐसे में एख बाद फिर साउथ सिनेमा बॉलीवुड पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की नौ फिल्मों के पछाड़ कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
200 पार हुई गुड बैड अग्ली
'गुड बैड अग्ली' सिर्फ तमिल और तेलुगु भाषा में थिएटर्स में रिलीज हुई है इसके बावजूद फिल्म ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर 'गुड बैड अग्ली' ने 2025 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सभी फिल्मों को मात दे दी है।
'गुड बैड अग्ली' ने 2025 की इन हिंदी फिल्मों को दी मात
2025 के साढ़े 4 महीने में बॉलीवुड की टोटल 11 फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें 'स्काई फोर्स', 'छावा', 'इमरजेंसी', 'आजाद', 'फतेह', 'बैडऐस रविकुमार', 'द डिप्लोमैट', 'देवा', 'जाट' और 'सिकंदर' शामिल है। 'छावा' (806.5 करोड़) को छोड़कर इनमें से कोई भी फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब का हिस्सा नहीं बन पाई है। इस तरह 'गुड बैड अग्ली' ने इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड की 9 फिल्मों को करारी मात दे दी है।
सिकंदर - 188.90 करोड़
स्काई फोर्स - 168.88 करोड़
देवा - 56.32 करोड़
जाट - 54.50 करोड़
द डिप्लोमैट - 50.91 करोड़
आपातकाल - 23.81 करोड़
फतेह - 22.40 करोड़
बैडऐस रविकुमार - 10.60 करोड़
आजाद - 9.20 करोड़
जाट से हुआ था फिल्म का क्लैश
थाला अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ एक एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन हैं। अधिक रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' का सनी देओल की 'जाट' के साथ क्लैश हुआ था। इसके बाद भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है।
Created On :   19 April 2025 12:05 PM IST