Jaat Vs Kesari 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार या सनी देओल कौन बना बॉक्स ऑफिस का किंग, जाट और केसरी-2 में से गुड फ्राइडे पर किसने की बंपर कमाई?

- गुड फ्राइडे के मौके पर रिलीज हुई केसरी 2 रिलीज
- उम्मीद के मुताबिक नहीं मिली ओपनिंग
- जाट की शानदार कमाई का सिलसिला जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज गुड फ्राइडे है, इस दिन अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करती नजर आ रही है। वहीं सनी देओल की जाट पहले से ही थिएटर में धमाल मचा रही है। आज केसरी 2 और जाट दोनों का आपस में क्लैश हुआ है। ऐसे में आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है।
उम्मीद के मुताबिक नहीं रही केसरी 2 की ओपनिंग
केसरी 2 के बारे में कहा जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि गुड फ्राइडे की छुट्टी के बाद भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। केसरी 2 के ओपनिंग कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की फिल्म ने अब तक (रात 10 बजे तक) 7.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फाइनल रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है ऐसे में आंकड़े आगे-पीछे हो सकते हैं।
जाट का जलवा बरकरार
वहीं बात करें सनी देओल की जाट की तो वीके डेज में फिल्म 4 करोड़ के आसपास कमाई कर रही थी। ऐसे में केसरी 2 की रिलीज का भी फिल्म पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा। यहां तक की फिल्म को गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में जबदस्त इजाफा हुआ। जाट के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार में राज 10 बजे तक 4.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फाइनल रिपोर्ट में आंकड़ों में थोड़ी तब्दीली देखी जा सकती है।
Created On :   18 April 2025 11:00 PM IST