सलमान खान करेंगे अमेजन प्राइम के लिए फिल्म प्रोड्यूस, इन 5 सितारों का नाम भी शामिल
By - Bhaskar Hindi |28 April 2021 7:01 AM IST
सलमान खान करेंगे अमेजन प्राइम के लिए फिल्म प्रोड्यूस, इन 5 सितारों का नाम भी शामिल
डिजिटल डेस्क,मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म के लिए फिल्म प्रोड्यूस करने वाले है। सलमान अमेजन प्राइम की अपकमिंग फिल्म "92 डेज" को प्रोड्यूस करेंगे, जिसमें उनके साले आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले है। बता दें कि, ये फिल्म एक रोड ट्रिप पर बेस्ड होगी और इसे 3 डायरेक्टर एक साथ डायरेक्ट करेंगे। हालांकि सलमान से पहले ये 5 सितारें भी ओटीटी के लिए वेब सीरीज और फिल्में प्रोड्यूस कर चुके है।
शाहरुख खान
- एक्टर शाहरुख खान फिल्मों में एक्टिंग के अलावा अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते है, जिसका नाम हैं "रेड चिल्ली"।
- शाहरुख का रेड चिल्ली बॉलीवुड फिल्में प्रोड्यूस करता है।
- इसके अलावा साल 2020 से शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस ने ओटीटी प्लेटफार्म के लिए अब तक बेताल, बार्ड ऑफ ब्लड सीरीज और क्लास ऑफ 83 फिल्म बनाई है।
शाहिद कपूर
- शाहिद कपूर भी बॉलीवुड के अलावा ओटीटी का रुख करने वाले है।
- मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर ने अपने स्टूडियो का ग्राउंडवर्क शुरू कर दिया है।
प्रीति जिंटा
- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आईपीएल के अलावा एक वेब सीरीज प्रोड्यूस करने की तैयारी में है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।
- प्रीति की इस वेब सीरिज से एक्टर ऋतिक रोशन का भी डिजिटल डेब्यू होने वाला है, जो इसमें लीड रोल निभाने के लिए तैयार हो चुके हैं।
तुषार कपूर
- इन दिनों फिल्मों में कम नजर आने वाले तुषार कपूर भी प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख चुके है।
- तुषार कपूर ने साल 2020 नें फिल्म "लक्ष्मी" प्रोड्यूस की थी।
- इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे।
- इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।
अनुष्का शर्मा
- एक्टिंग में अपना परचम बुलंद करने के बाद अनुष्का शर्मा अब प्रोड्यूसर बन चुकी है।
- अनुष्का ने अपने भाई के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस "क्लीन स्लेट फिल्म्स" शुरू किया है
- इस प्रोडक्शन हाउस में अब तक फिल्म "परी" और "एनएच 10" जैसी फिल्में बन चुकी हैं।
- वही ओटीटी की बात करें तो साल 2020 में एक्ट्रेस ने अमेजन प्राइम की सीरीज "पालातलोक" भी प्रोड्यूस की थी।
Created On :   28 April 2021 11:34 AM IST
Next Story