इलेक्ट्रिक स्कूटर समस्या: TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को वापस बुलाया, ग्राहक ने समस्या के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो किया था वायरल

TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube को वापस बुलाया, ग्राहक ने समस्या के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो किया था वायरल
  • स्कूटर में प्रो-एक्टिव इंस्पेक्शन के लिए वापस बुलाया गया
  • 10 जुलाई से 9 सितंबर 2023 के बीच के स्कूटर शामिल
  • सुधार के लिए ग्राहकों से किसी तरह का शुल्क नहीं लेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) को रिकॉल किया है। कंपनी का कहना है कि, इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को प्रो-एक्टिव इंस्पेक्शन के लिए वापस बुलाया गया है। इनमें वे स्कूटर शामिल हैं, जिनका निर्माण 10 जुलाई, 2023 और 9 सितंबर, 2023 के बीच किया गया है। इनमें सुधार के लिए ग्राहकों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि, TVS ने रिकॉल स्कूटरों की संख्या कितनी है इस बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

सोशल मीडिया पर दिखाई थी समस्या

आपको बता दें कि, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कुछ सप्ताह पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो में ग्राहक ने दावा किया था कि, स्कूटर चलाते समय उसके iQube का चेसिस टूट गया। वहीं जब वह स्थानीय सर्विस आउटलेट पर इसे ठीक करवाने लेकर पहुंचता है, तो वहां पहले से ही इसी समस्या से जुड़े करीब 5 आईक्यूब स्कूटर मौजूद थे। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि ग्राहक की इस समस्या का निवारण हुआ या नहीं।

भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर

यहां बता दें कि, TVS iQube भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से एक है। कंपनी ने हाल ही में दावा किया था कि, iQube ने 3 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब इसका एक नया वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध कराया गया है, जिसके बाद स्कूटर 2.2 kWh से लेकर 5.1 kWh तक की बैटरी वाले वेरिएंट उपलब्ध हैं।

कितनी है रेंज?

TVS iQube ST का 3.4 kWh वेरिएंट फुल चार्जिंग के साथ 100 किमी की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसे 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में दो घंटे, 50 मिनट का समय लगता है। जबकि, इसका दूसरा 5.1 kWh वेरिएंट अपने सेगमेंट में सबसे बड़े बैटरी पैक के साथ आता है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज देता है। वहीं इसे 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में चार घंटे, 18 मिनट का समय लगता है।

Created On :   8 Jun 2024 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story