आगामी ईवी: Tesla Model Y Facelift की भारत में टेस्टिंग हुई शुरू, पहली बार हुई स्पॉट

- ईवी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देखा गया है
- टेस्ला Model Y ईवी पूरी तरह से कवर थी
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc's) भारतीय बाजार में अपनी एंट्री की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही अपनी कार भारत में लॉन्च कर सकती है। दरअसल, हाल ही में टेस्ला मॉडल वाई फेसलिफ्ट (Tesla Model Y Facelift) को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसका कोडनेम जुनिपर है और इसे पहली बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।
टेस्ला की ईवी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देखा गया है, जो कि पूरी तरह से कवर थी। बता दें कि, मॉडल वाई फेसलिफ्ट को इस साल की शुरुआत में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया है। वहीं टेस्ट म्यूल से पता चलता है कि मॉडल वाई भारत में लॉन्च होने वाले मॉडलों में से एक हो सकता है।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टेस्ला कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें कार का रियर हिस्सा नजर आ रहा है। इस वीडियो को महाराष्ट्र के पुणे आधारित आशीष पोल ने अपने X अकाउंट से पोस्ट किया है। उन्होंने कार की दो वीडियो पोस्ट की हैं। इन वीडियो में साफ तौर पर टेस्ला कार को टेस्टिंग के दौरान सड़क पर दौड़ते देखा जा सकता है।
Tesla Model Y की रेंज
आपको बता दें कि, ग्लोबल माकेग्ट में मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है। पावरट्रेन के आधार पर यह कार सिंगल चार्ज में 550 किमी (WLTP) से अधिक की रेंज प्रदान करती है। इसमें दी गई मोटर से कार को 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में 5.9 सेकेंड लगते हैं। जबकि, ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट को समान स्पीड सिर्फ 4.3 सेकेंड में मिलती है।
Tesla Model Y के प्रमुख फीचर्स
इस कार में इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। इसमें 15.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पैसेंजर्स के लिए आठ इंच स्क्रीन के साथ-साथ ऑटोपायलट, ओवर-द-एयर और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलता है।
कितनी होगी कीमत
यहां बता दें कि, भारत सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी में बदलाव किया है। इसके बाद से 40 हजार डॉलर (लगभग 34.7 लाख रुपए) से महंगी कारों पर टैक्स 110% से घटकर 70% हो गया है। ऐसे में Tesla Model Y की भारत में कीमत करीब 60-70 लाख तक हो सकती है।
Created On :   16 April 2025 6:08 PM IST