Tesla In India: भारत में जल्द लॉन्च होगी टेस्ला की ये धांसू कार, कंपनी ने सर्टिफिकेशन के लिए कर दिया आवेदन

- भारत में जल्द लॉन्च होगी टेस्ला की धांसू कारें
- कंपनी ने सर्टिफिकेशन के लिए कर दिया आवेदन
- दो कारों के लिए सर्टिफिकेशन प्रकिया की हुई शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों में शुमार टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने वाला है। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक एलन मस्क की कपंनी टेस्ला ने भारत में अपना व्यापार शुरु करने के लिए अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों के सर्टिफिकेशन और होमोलॉगेशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला इंडिया मोटर और एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में मॉडल वाई और मॉडल 3 कारों के होमोलॉगेशन सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन डाल दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें, किसी भी ऑटोमोबाइल कंपनी को अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने से पहले होमोलॉगेशन सर्टिफिकेशन की जरूरत होती है। इस प्रक्रिया में ये प्रमाणित किया जाता है कि गाड़ी सड़क पर चलने योग्य है। इसके अलावा इस प्रक्रिया में ये भी प्रमाणित किया जाता है कि भारत में निर्मित या देश में आयातित सभी वाहनों के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है।
बताते चलें, टेस्ला के भारत में लॉन्च की ये खबर उस वक्त आई जब अमेरिका और भारत, दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत कर रहे हैं। चीन में अमेरिकी कंपनियों पर सख्त होते प्रतिबंधों के कारण मस्क दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार भारत में एंट्री करना चाहते हैं।
वहीं, भारत सरकार चाहती है कि मस्क स्थानीय बाजार में टेस्ला बचने के लिए भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करें। वहीं, मस्क शुरुआत में भारत में आयात करके गाड़ियों की बिक्री करना चाहते हैं। भारत में साल 2024 से अब तक इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 20 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, 2024 में 1.13 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो 2023 में 8,60,000 यूनिट्स से अधिक थी।
Created On :   14 March 2025 5:08 PM IST