एसयूवी: टाटा सफारी फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

टाटा सफारी फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की बुकिंग
बाहरी और अंदरूनी तौर पर कई बदलाव हुए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर और दमदार एसयूवी सफारी को एक बार फिर नए अंदाज में बाजार में उतारने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने सफारी फेसलिफ्ट की एक झलक दिखाई है, जिसमें ये एसयूवी काफी बोल्ड नजर आ रही है। साथ ही कंपनी ने 2023 टाटा सफारी के लिए 06 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू कर दी है।

इस 7 सीटर एसयूवी की बुकिंग 21,000 रुपए के टोकन के साथ की जा सकती है। नई सफारी में बाहरी और अंदरूनी तौर पर कई सारे बदलाव किए गए हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, नई सफारी को ADAS से भी लैस किया जा सकता है, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अन्य कई फीचर्स शामिल होंगे।

टीजर में क्या खास

नई सफारी फेसलिफ्ट के जारी किए गए टीजर के मुताबिक, इसमें एक नया फ्रंट फेश मिलने वाला है। इसमें ब्रोंज-रेडी वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक नया क्लोज-पैटर्न वाला ग्रिल दिया गया है। इसके बंपर को रिडाइन किया गया है, जिसमें पहले की तरह टॉप पर एलईडी डीआरएल मिलती हैं। लेकिन इस बार बोनट लाइन के नीचे एक फुल-वाइड एलईडी लाइट बार भी मिलेगा। वहीं नई स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप और बम्पर पर नीचे मुख्य हेडलैंप सेटअप दिए गए हैं, जो देखने में काफी आकर्षक हैं।

कंपनी ने यहां लोगो के नीचे पार्किंग कैमरा दिया है, इसके अलावा इस एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा। वहीं पीछे की ओर इसमें वाइड टेल लाइट मिलेगी, इसे 'एक्स फैक्टर टेल लैंप' कहा जाता है, जिसमें स्वागत और अलविदा फ़ंक्शन भी मिलता है। इसके अलावा इसमें नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं।

इंटीरियर

कंपनी ने इस एसयूवी के इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं ​की है। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो, इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-आधारित एचवीएसी पैनल मिल सकता है। साथ ही इसमें इनलाइटेंड टाटा लोगो के साथ एक ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है, जैसा कि नेक्सन फेसलिफ्ट में देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एसी, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

Created On :   7 Oct 2023 7:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story