कॉम्पैक्ट एसयूवी: Tata Nexon iCNG डार्क एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- इसमें खास डार्क ट्रीटमेंट दिया गया है
- 12.69 लाख रुपए शुरुआती कीमत है
- टॉप वेरिएंट की कीमत 13.69 लाख रु है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की (नेक्सन Nexon) एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी ने इस एसयूवी के आईसीएनजी वर्जन का डार्क एडिशन लॉन्च किया है। जिसमें इसकी विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए खास डार्क ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा, कॉम्पैक्ट एसयूवी को कई जगहों पर डार्क पेंट और ब्लैक ट्रीटमेंट मिला है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
Nexon iCNG की कीमत
Nexon iCNG के नए एडिशन को 12.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। टॉप-एंड मॉडल की कीमत 13.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी।
टाटा नेक्सन डार्क एडिशन क्रिएटिव+ एस, क्रिएटिव+ पीएस और फियरलेस+ पीएस वेरिएंट में उपलब्ध है। खास ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ, क्रिएटिव+ एस और क्रिएटिव + पीएस वेरिएंट स्टैंडर्ड नेक्सन से 40,000 रुपए अधिक महंगे हैं। वहीं, फियरलेस+ पीएस वेरिएंट अपने स्टैंडर्ड वर्शन से 20,000 रुपए महंगा है।
Nexon iCNG की खूबियां
टाटा नेक्सन iCNG डार्क एडिशन में अपने स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही एक्सटीरियर डिजाइन है। लेकिन, यहां आपको एसयूवी कार्बन ब्लैक कलर में नजर आती है, साथ ही इसमें ब्लैक-आउट मैटेलिक पार्ट्स और ब्लैक एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। एसयूवी का इंटीरियर भी पहले जैसा ही है और इसमें ब्लैक शेडेड अपहोल्स्ट्री है।
बात करें फीचर्स की तो डार्क एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 8 स्पीकर वाला JBL ऑडियो सिस्टम और बाई-एलईडी हेडलैंप आदि शामिल हैं।
इंजन और पावर
नई टाटा नैक्सॉन सीएनजी डार्क एडिशन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। सीएनजी मोड में नई नैक्सॉन के साथ यह इंजन 99 बीएचपी पावर और 170 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर एसयूवी को ट्विन सीएनजी सिलेंडर टैंक सेटअप दिया है।
Created On :   28 Jan 2025 11:56 PM IST