Discount offer: Tata Nexon EV और Tiago EV सहित इन मॉडल पर छूट पाने का मौका, जानिए क्या है ऑफर और कितना होगा फायदा

Tata Nexon EV और Tiago EV सहित इन मॉडल पर छूट पाने का मौका, जानिए क्या है ऑफर और कितना होगा फायदा
  • टाटा टियागो EV पर 95,000 रुपए तक की छूट
  • टाटा नेक्सन EV पर 1.35 लाख रुपए तक की छूट
  • टाटा पंच EV पर 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टाटा ईवी (TATA.ev) की नेक्सन (Nexon) के अलावा टियागो (Tiago) और पंच (Punch) भी काफी पॉपुलर हैं। इलेक्ट्रिक लाइनअप में तीनों ही अपने सेगमेंट में काफी अच्छी रेंज प्रदान करती है। यदि आप इनमें से किसी भी ईवी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही है। दरअसल, टाटा मोटर्स इस जून में ईवी रेंज पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और एक 'ग्रीन बोनस' सहित आकर्षक लाभ प्रदान कर रही है। इन ईवी की खरीद पर कितना होगा लाभ? और क्या है कंपनी का ऑफर, आइए जानते हैं इसके बारे में...

टाटा टियागो ईवी

कंपनी अपनी टाटा टियागो EV (2023 मॉडल) के सभी वेरिएंट पर 95,000 रुपए तक की छूट दे रही है। वहीं 2024 में बने माॅडल्स के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर 75,000 रुपए तक की बचत होगी। जबकि, मिड-रेंज वेरिएंट पर 60,000 रुपए तक का फायदा कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। टियागो ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपए से 11.89 लाख रुपए है।

टाटा नेक्सन ईवी

इस एसयूवी के 2023 मॉडल पर 1.35 लाख रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है। जबकि 2024 मॉडल के क्रिएटिव प्लस MR वेरिएंट को छोड़कर बाकी पर 85,000 रुपए तक बचत होगी। यह ईवी मिड-रेंज (MR) वेरिएंट 30kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 325 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। जबकि लॉन्ग-रेंज (LR) में 40.5kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 465 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपए से 19.49 लाख रुपए के बीच है।

टाटा पंच ईवी

टाटा पंच ईवी को वर्तमान में इस महीने 10,000 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है- इसमें एक 25kWh बैटरी पैक के साथ 315 किमी तक रेंज प्रदान करती है। वहीं 35kWh बैटरी पैक के साथ एसयूवी 421 किमी की दूरी तय करती है। पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए के बीच है।

Created On :   10 Jun 2024 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story