अपकमिंग कूप एसयूवी: Tata Curvv टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट, नए फीचर हुए लीक

Tata Curvv टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट, नए फीचर हुए लीक
  • Tata Curvv को नेक्सॉन के साथ देखा गया है
  • एसयूवी के अंतिम प्रोडक्शन में बदलाव नहीं होंगे!
  • इसके इंटीरियर से जुड़ी जानकारी भी सामने आई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी नई मोस्ट अवेटेड कूप एसयूवी कर्व (Curvv) को जल्द लॉन्च करेगी। 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कर्व के प्री- प्रोडक्शन वेरिएंट के सामने आने के बाद ही लोग इसके दीवाने हो गए थे। वहीं अब ग्राहक इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। फिलहाल, लॉन्च से पहले Tata Curvv को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब Tata Curvv को सड़क पर देखा गया हो, इससे पहले भी इसकी झलक देखने को मिल चुकी है। इसे पूरी तरह कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया। मालूम हो कि, यह एसयूवी साल की दूसरी छमाही में भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी।

टेस्टिंग के दौरान आई नजर

हाल ही में, Tata Curvv को नेक्सॉन के साथ एक टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, नेक्सन एक प्री-फेसलिफ्टेड मॉडल था। लेकिन टाटा कर्व नेक्सॉन की तुलना में कूप डिजाइल और अधिक चौड़ाई में नजर आ रही थी। इसका रोड प्रजेंट नेक्सॉन से काफी बेहतर लगता है। साथ ही टेस्टिंग के दौरान देखे जाने के बाद यह भी कहा जा सकता है कि, इस कूप एसयूवी के अंतिम प्रोडक्शन में कई बदलाव नहीं होंगे।

एक्सटीरियर-इंटीरियर की जानकारी

टेस्टिंग के दौरान देखे जाने के बाद स्पाई इमेज से टाटा कर्व के कुछ डिजाइन हाइलाइट्स सामने आए हैं। टेस्टिंग म्यूल से गाड़ी के फ्रंट फेसिया के बारे में जानकारी मिलती है। इससे पता चलता है कि टाटा कर्व में पूर्ण-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप और निचले साइड में एक बड़े साइज वाला एयर डैम दिखाई देता है। वहीं साइड की ओर फ्लश डोर हैंडल और स्क्वायर ऑफ व्हील के साथ बूट डोर में मिलने वाली लंबी ढलान वाली छत है। पीछे का रिफ्लेक्टर डिजाइन और पोजिशनिंग के समान नजर आती है। इसके रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और एक शार्क फिन एंटीना शामिल हैं।

एक अन्य स्पाई इमेज में ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट फीचर के जुड़ने का पता चलता है, जो हैरियर और सफारी में पेश किया जा रहा है। यह फीचर्स संभवतः पूर्ण ADAS सुइट के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा इसके इंटीरियर की कुछ जानकारी मिली है। जिसमें एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और डैशबोर्ड पर बैंगनी एक्सेंट फीचर आदि शामिल हैं।

Created On :   8 April 2024 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story