HEV: Hyundai ने पेश की हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार, फुल टैंक में देगी 700 Km से ज्यादा की रेंज

Hyundai ने पेश की हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार, फुल टैंक में देगी 700 Km से ज्यादा की रेंज
  • आर्ट ऑफ स्टील डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है
  • लुक व डिजाइन इनिशियम कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है
  • 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पड़ती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार नेक्सो (Nexo) को पेश किया है। कंपनी ने कोरिया में सियोल मोबिलिटी शो में अपने वैश्विक लॉन्च इवेंट में इस कार से पर्दा उठाया है, जो फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) है। यह कंपनी की 'आर्ट ऑफ स्टील' डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है और इसका लुक व डिजाइन बीते साल अक्टूबर में पेश किए गए इनिशियम कॉन्सेप्ट से काफी मिलता-जुलता है।

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं यह 700 किमी से ज्या की रेंज देने में सक्षम है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...

Hyundai Nexo की डिजाइन

हुंडई नेक्सो एफसीईवी के फ्रंट में ‘HTWO LED’ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो चार अलग-अलग प्वाइंट्स के कॉम्बीनेशन जैसा नजर आते हैं। इसमें ब्लैक कलर के फेंडर फ्लेयर्स हैं, थीम के साथ मेल खाने के लिए, खिड़कियों को भी चौकोर डिजाइन और प्रमुख किनारों के साथ बनाया गया है। इसमें एक मोटा C-पिलर भी दिया गया है जो साइड ग्लास को बांटने का काम करता है।

Hyundai Nexo का इं​टीरियर

नई नेक्सो में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा कार में 12 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और 14 स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसमें एक कॉलम-टाइप शिफ्टर, क्लाइमेट सेटिंग्स के लिए एक स्लिम टच पैनल, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।

पावर और रेंज

हुंडई नेक्सो में 2.64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, कंपनी ने इसे चार्ज करने के लिए 147 hp हाइड्रोजन फ्यूल सेल स्टैक का इस्तेमाल किया है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 201 hp का पावर आउटपुट जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं हाइड्रोजन को स्टोर करने के लिए, कार में 6.69 किलोग्राम का टैंक दिया गया है। कंपनी का कहना है कि, यह कार 700 किमी से ज़्यादा की रेंज देने में सक्षम है।

Created On :   3 April 2025 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story