न्यू बाइक: 2025 Yamaha MT-03 और MT-25 ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच दिया गया है
- स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती हैं
- इनकी डिजाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी यामाहा (Yamaha) ने घरेलू बाजार में अपनी दो बाइक एमटी-03 (MT-03) और एमटी-25 (MT-25) के नए मॉडल को लॉन्च किया है। दोनों मोटरसाइकिल में कई सारे अपडेट किए गए हैं। साथ ही इनमें अब ज्यादा सुरक्षा के लिए स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा अब इनमें नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं।
बात करें कीमत की तो, MT-03 की कीमत 6,25,000 येन (लगभग 3.59 लाख रुपए) है, जबकि MT-25 की कीमत 5,75,000 येन (लगभग 3.31 लाख रुपए) है।
क्या हुए बदलाव?
2025 यामाहा MT-03 का लुक पहले से ज्यादा स्लीक और आकर्षक नजर आता है। इसके बॉडी पैनल्स को हल्का रिडिजाइन किया गया है। इसमें नए शार्प ग्राफिक्स और DRLsदिए गए हैं। दोनों बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं। बाइक में 37mm का इनवर्टेड फोर्क और KYB मोनोशॉक है। दोनों बाइक में 298mm का फ्रंट डिस्क और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक है, जिसमें डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड है।
इनमें तीन नए रंगों का संयोजन मैट लाइट ग्रे मेटैलिक, डीप पर्पलिश ब्लू मेटैलिक और मैट डार्क ग्रे मेटैलिक दिया गया है। बात करें फीचर्स की तो बाइक में यामाहा Y-कनेक्ट ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB टाइप-A चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।
इंजन और पावर
MT-03 बाइक में 321cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गाय है। यह इंजन 42PS का पावर और 30Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच से जोड़ा गया है।
जबकि, Yamaha MT-25 में भी MT-03 के समान स्टाइलिंग एलीमेंट मिलते हैं। इसमें 249cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्विन सिलेंडर इंजन है जो 35PS और 23Nm जेनरेट करता है और इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। MT-25 का आकार MT-03 जैसा ही है और इसमें ज्यादातर आधार और स्पेसिफिकेशन समान हैं।
Created On :   22 March 2025 4:44 PM IST