इलेक्ट्रिक एसयूवी: 2025 Kia EV6 भारत में हुई लॉन्च, 18 मिनट में होगी चार्ज! मिलेगी 663KM की रेंज

- पिछले मॉडल की तुलना में 15 सुधार किए गए हैं
- इस ईवी में नया और बड़ा बैटरी पैक दिया गया है
- ये कार 663 किमी (ARAI) की रेंज प्रदान करेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी किआ (Kia) ने इस साल जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी6 (Kia EV6) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई ईवी में पिछले मॉडल की तुलना में 15 सुधार किए गए हैं। कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट GT-लाइन AWD के साथ पेश किया है।
कंपनी का कहना है कि इसमें नया और बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज में ये कार 663 किमी (ARAI) की रेंज प्रदान करेगी। इसे 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियों के बारे में...
2025 Kia EV6 की कीमत और कलर ऑप्शन
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 65.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया है। नई किआ EV6 पांच रंगों में उपलब्ध है, जिनमें स्नो-व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, वुल्फ ग्रे, रनवे रेड और यॉट ब्लू मैट शामिल हैं।
2025 Kia EV6 का एक्सटीरियर
ई Kia EV6 को एक नया फ्रंट-एंड लुक दिया है। इसमें V-आकार के DRLs के साथ एंगुलर LED डेटाइम रनिंग लैंप मिलते हैं। साथ ही इसमें फ्रंट बम्पर और निचली ग्रिल को भी एक नया डिजाइन दिया गया है। अब इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील मिलते हैं। वहीं इसके रियर में टेललाइट्स और बम्पर के नए डिजाइन में बदलाव किया गया है। इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
2025 Kia EV6 का इंटीरियर
इसमें एक बड़ी कर्व्ड पैनोरमिक स्क्रीन दी गई है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है। इसके स्टीयरिंग व्हील में अब एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है, जो कि रजिस्ट्रेड ड्राइवर को बिना चाबी के कार चलाने की अनुमति देता है। इसके अलावा अब इसमें ओटीए अपडेट, एआई आधारित नेविगेशन, एक डिजिटल रियर व्यू मिरर, एक वायरलेस चार्जर, इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए दो 12.3 इंच के डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार तकनीक आदि फीचर्स दिए गए हैं।
2025 Kia EV6 सेफ्टी फीचर्स
Kia EV6 एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 8 एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 17 नए फीचर्स के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स मिलता है।
बैटरी और रेंज
नई Kia EV6 में 84kWh निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट (NMC) बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये कार 663 किमी (ARAI) की रेंज प्रदान करती है। 350kW की क्षमता के DC फास्ट चार्जर से बैटरी को 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 50kW DC चार्जर से इसे 73 मिनट लगते हैं।
Created On :   27 March 2025 5:40 PM IST