आगामी एसयूवी: Volkswagen Tiguan R-Line की बुकिंग शुरू, 14 अप्रैल को होगी लॉन्च

Volkswagen Tiguan R-Line की बुकिंग शुरू, 14 अप्रैल को होगी लॉन्च
  • इस एसयूवी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
  • ज्यादा जगह, मजबूत सेफ्टी सिस्टम मिलेगा
  • SUV 4 MOTION टेक्नोलॉजी के साथ आएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी टिगुआन आर-लाइन (Tiguan R-Line) को लॉन्च करेगी। यह फुलसाइज एसयूवी अगले महीने लॉन्च होगी। लेकिन, इससे पहले ही एसयूवी के इंजन, फीचर्स और डिजाइन की जानकारी सामने आ गई है। यही नहीं कंपनी ने इस SUV की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक देश भर में फॉक्सवैगन डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं।

फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर आशीष गुप्ता का कहना है, कि "इस साल हम भारत में दो सबसे खास मॉडल ला रहे हैं। Tiguan R-Line ज्यादा जगह, मजबूत सेफ्टी सिस्टम और शानदार परफॉर्मेंस के साथ बहुत कुछ प्रदान करती है। इंतजार लगभग खत्म हो गया है, और हम आज प्री-बुकिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। हम Golf GTI के लिए भी ग्राहकों से पूछताछ कर रहे हैं। एक ऐसा नाम जो अपने आप में बोलता है।" आइए जानते हैं इस एसयूवी से जुड़ी अन्य जानकारी...

Volkswagen Tiguan R-Line के कलर ऑप्शन और साइज

टिगुआन आर-लाइन रेड, ग्रीन, ब्लू, ब्लैक, वाइट और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। फॉक्सवैगन की आगामी एसयूवी Tiguan R-Line एक फुल साइज एसयूवी है, जिसकी लंबाई 4539 एमएम, चौड़ाई 1859 एमएम और ऊंचाई 1656 एमएम है। जबकि, इस एसयूवी का व्हीलबेस 2680 एमएम है।

इंजन और पावर

इस एसयूवी में 2.0 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 204 पीएस की पावर और 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 4 MOTION टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

Volkswagen Tiguan R-Line के फीचर्स

इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एलईडी हेडलाइट्स के अलावा कनेक्‍टिड एलईडी डीआरएल, फ्रंट में आर बैजिंग, बड़ी फ्रंट ग्रिल, साइड प्रोफाइल में आर बैजिंग मिलेगी। साथ ही कनेक्टिड टेल लाइट्स, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना मिलेगी। बात करें इंटीरियर की तो, यहां ग्रे के साथ ब्‍लैक-ब्‍लू थीम को रखा जाएगा। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ऑटो एसी, के अलावा एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो और सुरक्षा के लिए पार्क असिस्‍ट, क्रूज कंट्रोल, ADAS, एबीएस, ईबीडी, छह एयरबैग आदि फीचर्स मिलेंगे।

Created On :   25 March 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story