पावरफुल एसयूवी: नई Land Rover Defender Octa भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.59 करोड़ रुपए से शुरू

- यह सबसे शक्तिशाली और शानदार डिफेंडर है
- एडिशन वन की कीमत 2.79 करोड़ रुपए है
- ऑक्टा डिफेंडर में कई सारे अपडेट किए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लग्जरी ब्रांड, लैंड रोवर (land Rover) ने भारतीय बाजार में नई डिफेंडर ऑक्टा (Defender Octa) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि, यह अब तक की सबसे दमदार और लग्जरी एसयूवी है। नई ऑक्टा डिफेंडर लाइनअप में फ्लैगशिप एसयूवी है और यह अब तक की सबसे शक्तिशाली और शानदार डिफेंडर है। इसकी आधिकारिक बुकिंग जल्द ही शुरू होगी।
इसे चार पेंट स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें दो स्पेशल प्रीमियम मेटैलिक फिनिश- पेट्रा कॉपर और फरो ग्रीन, साथ ही कार्पेथियन ग्रे और चारेंटे ग्रे शामिल हैं। ग्राहक प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ मैट फिनिश का विकल्प भी चुन सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...
Defender Octa की कीमत
बात करें कीमत की तो, इसकी शुरुआती कीमत 2.59 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके साथ ही डिफेंडर ऑक्टा एडिशन वन भी है जो प्रोडक्शन के पहले साल तक उपलब्ध रहेगा और इसकी कीमत 2.79 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है।
Defender Octa की लंबाई-चौड़ाई
Defender Octa की लंबाई 5003 एमएम, चौड़ाई 2105 एमएम और ऊंचाई 1995 एमएम है। इसका व्हील बेस 3023 एमएम है। एसयूवी की वाटर वेटिंग क्षमता एक हजार एमएम की है। जबकि, इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 323 एमएम है।
Defender Octa कितनी खास
डिफेंडर ऑक्टा डिफेंडर में कई सारे अपडेट किए गए हैं, इसमें बेहतर डायनामिक्स, बेहतर ऑफ-रोड क्षमता, नया डिजाइन किया गया सस्पेंशन सिस्टम, चेसिस रिफाइनमेंट और ऑफ-रोड-स्पेसिफिक एक्सटीरियर एन्हांसमेंट शामिल हैं। इसमें 22-इंच के व्हील हैं, जबकि एडिशन वन में ऑफ-रोड टायर के साथ 20-इंच के व्हील हैं। सी-पिलर्स पर ‘ऑक्टा’ बैजिंग है और टेलगेट और रूफ पर स्लीक ग्लॉस-ब्लैक फिनिश है। इसमें ‘6D डायनेमिक’ सस्पेंशन सिस्टम है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें लैंड रोवर की बॉडी और सोल सीट ऑडियो तकनीक है, जो सीट वाइब्रेशन को SUV के 700W, 15-स्पीकर, मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम के जरिए बजने वाले म्युजिक के साथ सिंक्रोनाइज करती है। इसमें मैट्रिक्स एलईडी लाइट्स, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 11.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, केबिन एयर प्यूरीफायर, ऑफ रोड लॉन्च मोड, ऑफ रोड एबीएस, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू, ऑफ रोडिंग के लिए ऑक्टा मोड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो, डिफेंडर ऑक्टा में 4.4 लीटर की क्षमता का वी8 ट्विन टर्बो माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 635 पीएस की पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में इसे सिर्फ चार सेकेंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
Created On :   26 March 2025 11:22 PM IST