Tata Altroz Racer: कितनी खास है टाटा मोटर्स की स्पोर्टी परफॉरमेंस वाली ये कार? जानिए इसकी कीमत और खूबियां

कितनी खास है टाटा मोटर्स की स्पोर्टी परफॉरमेंस वाली ये कार? जानिए इसकी कीमत और खूबियां
  • Hyundai i20 N line से है मुकाबला
  • इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम दी गई है
  • 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज को स्पोर्टी परफॉरमेंस के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) के नाम से लॉन्च किया है। देखने में यह कार काफी स्पोर्टी है और रेगुलर मॉडल से काफी पावरफुल भी है।

देखा जाए तो भारतीय मार्केट में टाटा की इस कार का मुकाबला साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी हुंडई (Hyundai) की आई20 एन लाइन (i20 N line) के साथ है। कितनी खास है टाटा की ये कार और क्या है इसकी कीमत? आइए जानते हैं...

रेगुली मॉडल से कितनी अलग

अल्ट्रोज रेसर कार अल्ट्रोज टर्बो पेट्रोल का ज्यादा परफॉरमेंस-केंद्रित वेरिएंट है, जिसमें इसकी अपील को बढ़ाने के लिए स्पोर्टी विज़ुअल एन्हांसमेंट दिए गए हैं। इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम देखने को मिलती है, जो कार को स्पोर्टी लुक देती है। इसमें ब्लैक-आउट बोनट और रूफ शामिल हैं। इसके अलावा कार में बोनट, रूफ और बूट पर व्हाइट स्ट्रिप है। साथ ही नए वर्जन में स्पोर्टी ट्रीटमेंट के लिए नए एलॉय व्हील के साथ फेंडर पर 'रेसर' बैज भी दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

अल्ट्रॉज रेसर के केबिन में नारंगी रंग के एक्सेंट, कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ट्विन स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक-आउट थीम है। जबकि डैशबोर्ड में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन और पावर

टाटा अल्ट्रोज रेसर में टाटा नेक्सन से लिया गया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 118 बीएचपी और 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी के अनुसार, रेसर मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी एग्जॉस्ट नोट है।

कीमत और कलर

टाटा मोटर्स ने Altroz Racer को तीन डुअल-टोन रंगों- एटॉमिक ऑरेंज, एवेन्यू व्हाइट और प्योर ग्रे में उपलब्ध कराया है। बात करें कीमत की तो, यह 9.49 लाख रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज से शुरू होकर 10.99 लाख रुपए तक जाती है।

Created On :   8 Jun 2024 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story