कॉम्पैक्ट एसयूवी: Skoda Kylaq की डिलीवरी हुई शुरू, 8 लाख रुपए से कम कीमत वाली एसयूवी में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Skoda Kylaq की डिलीवरी हुई शुरू, 8 लाख रुपए से कम कीमत वाली एसयूवी में मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
  • बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू की गई थी
  • 27 जनवरी से डिलीवरी भी शुरू हो गई है
  • 25+ एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेक रिपब्‍लिक की वाहन निर्माता स्कोडा (Skoda) ने भारत ने नवंबर 2024 में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलाक (Kylaq) को लॉन्च किया था। वहीं आज 27 जनवरी से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। बता दें कि, इस एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू की गई थी और इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए से भी कम है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स, इंजन डिटेल और बहुत कुछ...

फीचर्स

इस एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस, सिंगल-पैन सनरूफ, 6 तरीकों से अडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर, कीलेस एंट्री आदि फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX माउंट, सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट के अलावा 35 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

इंजन और पावर

इस एसयूवी में केवल एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 115 hp पावर और 178 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। बात करें माइलेज की तो इस एसयूवी का मैनुअल एक लीटर पेट्रोल में 9.68 किलोमीटर का माइलेज और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक वाला इंजन 19.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।

कितनी है कीमत?

यह एसयूवी चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके एंट्री-लेवल क्लासिक ट्रिम की कीमत 7.89 लाख रुपए, सिग्नेचर एमटी की कीमत 9.59 लाख रुपए, एटी वेरिएंट की कीमत 10.59 लाख रुपए, सिग्नेचर प्लस एमटी की कीमत 11.40 लाख रुपए, एटी वेरिएंट की कीमत 12.40 लाख रुपए और टॉप-ऑफ-द-लाइन प्रेस्टीज ट्रिम की कीमत 13.35 लाख रुपए, एटी ट्रिम की कीमत 14.4 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।

Created On :   27 Jan 2025 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story