लग्जरी कार: Rolls Royce ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत 257 करोड़ रुपए

Rolls Royce ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत 257 करोड़ रुपए
  • कांच और एल्‍युमिनियम के मिश्रण से तैयार किया खास रंग
  • इस कार में मिरर फिनिश्ड एक्सटीरियर ग्रिल दी गई है
  • सिग्नेचर फ्लोटिंग RR लोगो के साथ 22-इंच के अलॉय व्हील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू (BMW) के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता रोल्स-रॉयस (Rolls Royce) ने दुनिया की सबसे महंगी कार को पेश किया। इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब कंपनी ने सिंगापुर में आयोजित एक समारोह में एक ग्राहक को विशेष रूप से उसके लिए ही डिजाइन की गई कार की डिलीवरी दी। इस कार की कीमत 31 मिलियन डॉलर (करीब 257 करोड़ रुपए) है।

इतनी बड़ी राशि के साथ जितनी खास ये कार है उतना ही खास इस कार का नाम भी है। कंपनी ने इसे अर्काडिया ड्रॉपटेल (Arcadia Droptail) नाम दिया है, जो कि ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया गया है, इसका अर्थ ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ होता है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

एक्सटीरियर और इंटीरियर

रोल्‍स रॉयस अर्काडिया मोनोकॉक चेसिस के साथ कंपनी के AOL प्लेटफॉर्म पर आधारित है। वहीं इसका डिजाइन ड्रॉपटेल पैटर्न है, जो कि रोल्स-रॉयस के आधुनिक इतिहास में पहली रोडस्टर बॉडी स्टाइल पर तैयार हुआ है। इस अल्ट्रा-कस्टमाइज गाड़ी का लुक काफी आकर्षक है और इसमें प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। यह कार कई मायनों में खास है। वहीं इसे कांच और एल्‍युमिनियम के मिश्रण से तैयार खास रंग से पेंट किया गया है। इसमें मिरर फिनिश्ड एक्सटीरियर ग्रिल और सिग्नेचर फ्लोटिंग RR लोगो नजर आता है। साथ ही इसमें 22-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

बात करें इंटीरियर की तो, इस कार को बनाने के लिए विशेष किस्‍म की लकड़ी का उपयोग किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें, सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन हार्डवुड के 233 टुकड़ों का इस्तेमाल किया है, जिनमें से 76 टुकड़े रियर डेक में लगाए गए हैं। इसकी डिजाइन को तैयार करने में 8,000 घंटे से अधिक का समय लगा है।

इंजन और पावर

रोल्स-रॉयस अर्काडिया ड्रॉपटेल कार में 6.75-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 593bhp की जबरदस्त पावर और 840Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बात करें स्पीड की तो, यह इंजन करीब 5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार देने में सक्षम है।

Created On :   2 March 2024 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story