इलेक्ट्रिक स्कूटर: Ola Electric ने लॉन्च की जनरेशन 3 स्कूटर की रेंज, इसमें है बड़ी बैटरी और ब्रेक-बाय-वायर तकनीक

Ola Electric ने लॉन्च की जनरेशन 3 स्कूटर की रेंज, इसमें है बड़ी बैटरी और ब्रेक-बाय-वायर तकनीक
  • S1 X (2kWh) की शुरुआती कीमत 79,999 रुपए है
  • S1 Pro+ 5.3kWh मॉडल की कीमत 1,69,999 रुपए है
  • ओन ने इन स्कूटर्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने जेनरेशन 3 प्लेटफार्म पर बेस्ड अपने नए S1 स्कूटर की रेंज को लॉन्च किया है। नई रेंज S1 X (2kWh) के लिए शुरुआती कीमत 79,999 रुपए रखी गई है। वहीं फ्लैगशिप S1 Pro+ 5.3kWh मॉडल की कीमत 1,69,999 रुपए तक जाती है। नई रेंज की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इन स्कूटर्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिनकी डिलीवरी फरवरी के बीच से शुरू की जाएगी। नई रेंज में अधिक दूरी तय ​करने के लिए बड़ी बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं नई रेंज के सभी मॉडल की कीमत और खूबियां...

नई रेंज की खूबियां

जनरेशन-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज में ब्रेक-बाय-वायर तकनीक दी गई है, जो जनरेशन-2 की तुलना में काफी सुधार लाता है। इससे पीक पावर में 20% की वृद्धि, लागत में 11% की कमी और रेंज में 20% की वृद्धि मिलती है।

नए पोर्टफोलियो में बेहतर प्रदर्शन और विश्वसनीयता के लिए मिड-ड्राइव मोटर और चेन ड्राइव शामिल है, साथ ही मैनिफंकशनिटी एफिशिएंसी को और बेहतर बनाने के लिए एक इंटीग्रेट मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) भी है।

इसमें बेहतर ब्रेकिंग के लिए पेटेंटेड ब्रेक सेंसर भी दिया गया है। साथ ही अब इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ ही डुअल ABS भी दिया गया है। इसमें DIY मोड के साथ मूव OS 5 दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट वॉच ऐप इंटीग्रेशन को रोड ट्रिप मोड, भारत मोड दिया गया है।

मिलेगी बेहतर परफोर्मेंस

नई रेंज में शामिल 2kWh वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 108 km किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। वहीं 3kWh वाला वेरिएंट 176 km किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। 4kWh सिंगल चार्ज में 242 km किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा।

जबकि, Ola S1 X+ स्कूटर 4 kWh बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज होने के बाद 242 km तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। वहीं Ola S1 Pro का 3kWh और 4kWh बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद क्रमश: 176 km किमी और 242 km तक की रेंज प्रदान करेगी।।

Ola S1 Pro+ की बात करें तो इसमें 4kWh और 5.3kWh की बैटरी दी गई है। 4kWh बैटरी पैक के साथ यह 242km तक की रेंज देगा और 5.3kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में 320 km तक का ड्राइविंग रेंज देगा।

Ola S1 स्कूटर की नई रेंज की कीमतें

Ola S1 X (2kWh): 79,999 रुपए (एक्स-शोरूम)

Ola S1 X (3kWh): 89,999 रुपए (एक्स-शोरूम)

Ola S1 X (4kWh): 99,999 रुपए (एक्स-शोरूम)

Ola S1 X+ (4kWh): 1,07,999 रुपए (एक्स-शोरूम)

Ola S1 Pro (3kWh): 1,14,999 रुपए (एक्स-शोरूम)

Ola S1 Pro (4kWh): 1,34,999 रुपए (एक्स-शोरूम)

Ola S1 Pro+ (4kWh): 1,54,999 रुपए (एक्स-शोरूम)

Ola S1 Pro+ (5.3kWh): 1,69,999 रुपए (एक्स-शोरूम)

Created On :   31 Jan 2025 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story