Volkswagen: कंपनी ने मार्केट में उतरी अपनी न्यू T-Roc SUV, जानें कीमत
- Volkswagen T-Ro की कीमत 19.99 लाख रुपए है
- इसकी टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है
- इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen (वॉल्क्सवेजन) ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी T-Roc (टी- रॉक) को बुधवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे सिर्फ एक वेरियंट में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो इसे 19.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस एसयूवी की बुकिंग फरवरी से शुरू हो चुकी है।
T-Roc को भारतीय बाजार में कंप्लीट्ली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर लॉन्च किया गया है। Volkswagen T-Roc कंपनी की इंडिया 2.0 प्रॉजेक्ट के तहत पेश की गई दूसरी एसयूवी है। इससे पहले कंपनी ने Tiguan AllSpace को लॉन्च किया था।
शाहरुख खान बने Hyundai Creta 2020 के पहले मालिक
प्लेटफार्म और डायमेंशन
Volkswagen T-Roc को फॉक्सवैगन ग्रुप के फ्लेक्सिबल MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। एसयूवी की लंबाई 4229mm और वीलबेस 2595mm, जिससे इसमें बेहतर कैबिन स्पेस मिलता है।
फीचर्स
इम एसयूवी में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन अलाय वील्ज, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा
सुरक्षा की दृष्टि से इस एसयूवी में 6-एयरबैगस, ABS, ESC, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और पावर
Volkswagen T-Roc में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 147 bhp का पावर और 240 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
Hyundai इस हैचबैक को पावरफुल इंजन के साथ करेगी लॉन्च
रफ्तार
बात करें स्पीड की तो कंपनी के अनुसार इस एसयूवी की टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में Volkswagen T-Roc का मुकाबला Jeep Compass (जीप कम्पास), Tata harrier (टाटा हैरियर), नई Hyundai Tucson (हुंडई टक्सन), Mg hector (एमजी हेक्टर) और Hyundai Creta (हुंडई क्रेटा) से होगा।
Created On :   18 March 2020 9:33 AM GMT
Tags
- फॉक्सवैगन
- वॉल्क्सवेजन एसयूवी
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी कीमत
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी फीचर्स
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी इंजन
- फॉक्सवैगन
- वॉल्क्सवेजन एसयूवी
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी कीमत
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी फीचर्स
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी इंजन
- फॉक्सवैगन
- वॉल्क्सवेजन एसयूवी
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी कीमत
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी फीचर्स
- वॉल्क्सवेजन टी-आरओसी इंजन