Updated Hyundai Aura भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए फीचर्स के बारे में
- Updated Aura में रियर स्पॉइलर दिया गया है
- टॉप वेरिएंट कीमत 9.35 लाख रुपए रखी गई है
- शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपए एक्स-शोरूम है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्युंदै) ने भारत में सेडान कार Aura (ऑरा) का नया मॉडल चुपचाप लॉन्च कर दिया है। बता दें कि नई ऑरा की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। वहीं अब कंपनी ने इस एंट्री कार के नए मॉडल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है। यहां इस कार में किए गए बदलावों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गइ है। इसमें कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे, इसमें सिक्योरिटी फीचर्स को भी बढ़ाया गया है।
कंपनी ने इसे कुल 5 ट्रिम्स में बाजार में उतारा है। बात करें कीमत की तो, नई Hyundai Aura को 5.97 लाख रुपए से 9.35 लाख रुपए तक की एक्स-शोरूम प्राइज में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं 2021 Aura की खूबियों और बदलावों के बारे में...
Renault Kwid की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें इस सस्ती कार की नई कीमत
ये हुए बदलाव
2021 Aura के बेस वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वैरिएंट्स में रियर स्पॉइलर दिया गया है। इस सेडान कार के E, S, SX, SX(+) और SX(O) में रियर स्पॉइलर मिलेगा। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, इमोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग असिस्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और आइसोफिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
बात करें इस कार के एक्सटीरियर की तो इसकी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, R15 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर बंपर, रियर क्रोम गार्निश मिलते हैं। वहीं बात करें फीचर्स की तो इसके इंटीरियर में डुअल ग्रे थीम दिया गया है जिसमें ब्लैक के साथ रेड इन्सर्ट भी मिलता है। कार में लेदर रैप्ड गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट और रियर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर भी दिया गया है।
Volkswagen Polo के ऑटोमैटिक मॉडल में मिलते हैं ये शानदार फीचर्स
इंजन और पावर
नई 2021 Aura के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल में 1.0-लीटर टर्बो- इंजन 199 Bhp पॉवर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 82 Bhp पॉवर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल वेरिएंट में 1.2-लीटर का इंजन मिलता है, जो 74 Bhp पॉवर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।
Created On :   7 Jun 2021 10:38 AM GMT