बाइक: Triumph Bonneville T100 Black और Bonneville T120 Black भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph (ट्रायम्फ) ने भारतीय बाजार में अपनी दो नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी हैं। इनमें Triumph Bonneville T100 (ट्रायम्फ बोनेविल टी100) और Bonneville T120 (बोनेविल टी20) शामिल हैं। Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने दोनों का ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है। दोनों ही बाइक्स रेगुलर Boneville T100 और T120 पर आधारित हैं और इसमें सिर्फ कलर स्कीम का ही अंतर है। दोनों ही वेरिएंट्स अब ऑल-ब्लैक लुक्स के साथ आती हैं।
बात करें कीमत की तो Triumph Bonneville T100 ब्लैक की कीमत 8.87 लाख रुपए रखी गई है। वहीं Triumph Bonneville T120 ब्लैक की कीमत 9.97 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।
Bajaj Pulsar 125 हुई अपडेट, कंपनी ने किए ये कॉस्मेटिक बदलाव
Triumph Bonneville T100 और Bonneville T120 के ब्लैक एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह की हैं। दोनों बाइक एक फ्रेश लुक के साथ आती हैं। कंपनी ने T100 ब्लैक में एक मैट ब्लैक और ग्लोस ब्लैक फिनिश दिया है। वहीं, T120 में एक मैट ग्रैफाइट फिनिश दिया गया है। इसके अलावा ब्लैक इंजन, व्हील्स, बॉडीवर्क, मिरर्स, हेडलाइट बेजेल और टर्न इंडीकेटर्स भी इनमें मिलते हैं।
इंजन की बात करें तो Bonneville T100 ब्लैक में 900 cc, पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन 5,900 rpm पर 54 bhp की पावर और 3,230 rpm 80 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं T100 ब्लैक में कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसमें राइड-बाय-वायर, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, USB चार्जिंग सॉकेट और एक क्लासिक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है।
Hero MotoCorp के वाहन अब घर बैठे खरीद सकेंगे, कंपनी ने पेश की ऑनलाइन सर्विस
वहीं Bonneville T120 ब्लैक में 1,200 cc का 8-वाल्व पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया है। यह इंजन हाई-टॉर्क के साथ आता है, जो 6,550 rpm पर 79 bhp की पावर और 3,100 rpm पर 105 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। T120 ब्लैक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर LED डेटाइम रनिंग लाइट, डुअल-चैनल ABS, राइड-बाय-वायर, टू राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, सेंटर स्टैंड और इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Created On :   12 Jun 2020 5:03 PM IST