MPV: Toyota Innova Crysta फेसलिफ्ट इन धांसू फीचर्स से है लैस, जानें इसकी खूबियां...
- टॉप मॉडल की कीमत 24.33 लाख रुपए तक है
- फेसलिफ्ट मॉडल दो नए कलर शेड्स में उपलब्ध है
- वाहन ट्रैकिंग
- जियोफेंसिंग
- पार्क लोकेशन जैसे फीचर्स हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Toyota (टोयोटा) की Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) भारत में काफी पॉपुलर MPV है। हाल ही में कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा है। Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने इस एमपीवी को 16.26 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। जो इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.33 लाख रुपए तक जाती है।
आपको बता दें कि GX, VX और ZX ग्रेड्स में उपलब्ध होने वाली Toyota Innova Crysta फेसलिफ्ट को कई सारे नए अपडेट्स मिले हैं। इसमें कई शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं। हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Thar को Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4 स्टार रेटिंग, जानें कितनी है सुरक्षित
मिले ये अपडेट
फेसलिफ्ट मॉडल दो नए कलर शेड्स- स्पार्कलिंग ब्लैक और क्रिस्टल शाइन में उपलब्ध है। इस एमपीवी में नई मोटे क्रोम सराउंड के साथ नई ग्रिल मिलती है। अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा में नए दिखने वाले 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट बम्पर में एक शार्प लुक मिलता है। इसमें राउंड फॉग लैंप और नए इंडीकेटर्स दिए गए हैं।
वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसके टॉप ट्रिम मॉडल में लेदर सीट्स मिलती हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें वॉल्यूम कंट्रोल और अन्य कामों के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियल-टाइम वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, पार्क लोकेशन जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
BMW X5 M भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.94 करोड़ रुपए
इंजन और पावर
Innova Crysta के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें BS6 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 164bhp का पावर और 245Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। वहीं दूसरा 2.4-लीटर का डीजल इंजन है, जो 148bhp का पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में पांच-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन दिया गया है।
Created On :   27 Nov 2020 9:29 AM GMT