एसयवूी: Toyota Fortuner BS6 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत

Toyota Fortuner BS6 price hiked, know new price
एसयवूी: Toyota Fortuner BS6 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत
एसयवूी: Toyota Fortuner BS6 की कीमत में हुआ इजाफा, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Toyota (टोयोटा) ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी Fortuner (फॉर्च्यूनर) को फरवरी माह में BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा किया है। BS6 Toyota Fortuner के सभी वेरिएंट की कीमत बढ़ाई गई है। इसकी कीमत में 48 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही अब इस एसयूवी की कीमत 28.66 लाख से 34.43 लाख रुपए हो गई है। 

यहां बता दें कि BS6 Toyota Fortuner पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है। इनमें से पेट्रोल इंजन में दो वेरियंट और डीजल इंजन चार वेरियंट हैं। बता दें कि इस दमदार और स्टाइलिश एसयूवी के BS6 मॉडल में इंजन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत...

नए अवतार में आएगी Mahindra Scorpio, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

BS6 Toyota Fortuner के सभी वेरिएंट की नई कीमत...

पेट्रोल वेरिएंट

कीमत

डीजल वेरिएंट

कीमत

4x2 MT

28.66 लाख रुपए

4x2 MT

30.67 लाख रुपए

4x2 AT

30.25 लाख रुपए

4x2 AT

32.53 लाख रुपए

   

4x4 MT

32.64 लाख रुपए

   

4x4 AT

34.43 लाख रुपए

इंजन और पावर
Fortuner BS6 में 2.7 लीटर का पेट्रोल और 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 177PS की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, अतिरिक्त 30Nm टॉर्क इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जनरेट करता है। 

दोनों ही इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। वहीं, पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और डीजल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। डीजल पावरट्रेन में 4x4 ड्राइवट्रेन भी दिया जा रहा है।

2020 AMG GT R Coupe और AMG C 63 Coupe भारत में लॉन्च

फीचर्स
Toyota Fortuner BS6 7 सीटों की क्षमता के साथ आती है। इस एसयूवी में आगे की तरफ परफोर्टेड लैदर सीटें और हीट रिजेक्शन ग्लास दिया गया है। इस में नई बेज कलर की सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है, जो इसे प्रीमियम है। हीट रिजेक्शन ग्लास दस एसयूवी के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है, वहीं लैदर सीट और बेज कलर अपहोल्स्ट्री डीजल वेरिएंट में मिलती है।

Created On :   3 Jun 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story