दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी ने भरी उड़ान, इतना होगा किराया

The worlds first electric vertical flying taxi , learn fare
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी ने भरी उड़ान, इतना होगा किराया
दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी ने भरी उड़ान, इतना होगा किराया

डिजिटल डेस्क। सड़क पर कई बार अधिक ट्रैफिक की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में यदि आपकी टैक्सी या कार हवा में उड़कर आपको गंतव्य स्थान तक पहुंचा दे तो शायद आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी। यह सपना जल्द ही पूरा होगा, हाल ही में जर्मन स्टार्टअप लीलियम ने पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी की उड़ान से इस बात के संकेत दे दिए हैं कि आने वाला समय फ्लाइंग टैक्सी का है।

आपको बता दें कि दुनियाभर की एविएशन कंपनियां ड्रोन जैसी फ्लाइंग कार बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं, इनमें वोलोकॉप्टर, उबर, एयरबस, लीलियम, एरोमोबिल, किटी हॉक शामिल हैं। इनमें से लीलियम ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी बनाई है। कंपनी ने इसका वर्टिकल टेकऑफ किया और पैसेंजर जेट की तरह लैंडिंग भी की।

Created On :   22 May 2019 6:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story