2021 Tata safari के नए अवतार से उठा पर्दा, 4 फरवरी से शुरू होगी बुकिंग

2021 Tata safari के नए अवतार से उठा पर्दा, 4 फरवरी से शुरू होगी बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने भारत में अपनी बहुचर्चित औैर पॉपुलर SUV Safari (सफारी) को नए अवतार में पेश कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार नई 2021 Safari फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसकी बुकिंग 4 फरवरी से भारत में शुरू कर दी जाएगी। बात करें कीमत की तो इसकी संभावित कीमत 15 लाख रुपए से 22 लाख रुपए, एक्स शोरूम के बीच हो सकती है। 

नई 2021 Tata Safari को 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें  शामिल हैं। 2021 Tata Safari को कंपनी की पॉपुलर इंपैक्ट 2.0 डिजाइन भाषा पर तैयार किया गया है और यह लैंड रोवर D8 से प्रेरित ओमेगाआरसी (OMEGARC)  प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जिस पर हैरियर को डिजाइन किया गया है। कितनी खास होगी ये एसयूवी, आइए जानते हैं...

Maruti Swift बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

फीचर्स
नई सफारी का केबिन ऑयस्टर व्हाइट कलर स्कीम पर आधारित है। इसमें कैप्टन सीट्स के साथ सिक्स सीटर लेआउट और सेवन सीटर कंफिगरेशन का ऑप्शन मिलता है। इसके केबिन में  8.8 इंच का फ्लोटिंग आइलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9.स्पीकर जेबीएल म्यूजिक सिस्टम, 7 इंच डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एचवीएसी के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट और टीपीएमएस मिलता है। 

सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से नई सफारी में 6 एयरबैग, आल 4 डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा मूड लाइटिंग, ऑटो डिमिंग IRVM और एक मनोरम सनरूफ जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।

Honda City Hybrid जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
नई टाटा सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है। 

नई टाटा सफारी में तीन अलग-अलग ड्राइव मोड दिए गए हैं जिनमें- इको, सिटी और स्पोर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही एसयूवी में कई टेरेन रिस्पॉन्स मोड भी दिए गए हैं जिनमें- नॉर्मल, वेट और रफ शामिल हैं।

Created On :   27 Jan 2021 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story