स्कोडा ने लॉन्च की नई स्लाविया, कीमत 10.69 लाख रुपए से शुरू
- 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा
- तीन ट्रिम्स ऐक्टिव
- एम्बिशन
- स्टाइल में उपलब्ध है
- यह कार MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई स्लाविया 1.0 टीएसआइ सेडान को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत ₹10.69 लाख से शुरू हो रही है। स्लाविया 1.0 टीएसआइ दो ट्रांसमिशंस के विकल्प के साथ तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसका फुली-लोडेड स्टइल वैरिएंट सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक एवं सनरूफ विकल्प के साथ ₹15.39 लाख में मिलेगा। सभी वैरिएंट्स में स्लाविया 1.0 टीएसआइ में सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध होगा।
स्लाविया भारत के लिए निर्मित MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। यह कार स्टैण्डर्ड तौर पर 4 साल/100,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है। यह सेडान तीन ट्रिम्स ऐक्टिव, एम्बिशन, स्टाइल में उपलब्ध होगी। इस कार की टेस्ट ड्राइव एवं डिलीवरी आज से शुरू हो रही है।
कलर
स्लाविया विभिन्न रंगों के विकल्पों में उपलब्ध होगी – सेडान एक्सक्लूसिव क्रिस्टल ब्लू, टॉर्नेडो रेड एक्सक्लूसिव टु इंडिया, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और कार्बन स्टील।
इंजन और पावर
2021 में पेश की गई कुशाक एसयूवी की तरह नई स्लाविया मेड-फॉर-इंडिया MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है। स्लाविया 1.0 टीएसआइ में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल दिया गया है। यह इंजन 85 kW (115 PS) की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। स्लाविया 1.0 टीएसआइ में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
टीएसआइ इंजन को 19.47 किलोमीटर प्रति लीटर तक की ईंधन दक्षता की रेटिंग मिली है और यह 10.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है।
स्कोडा स्लाविया 1.5 टीएसआइ इंजन में भी उपलब्ध होगा, जोकि इस सेडान को एकदम अलग कार बनाता है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी का खुलासा 3 मार्च 2022 को किया जाएगा।
फीचर्स
स्लाविया 1.0 टीएसआइ में सुरक्षा के लिए छह एयरबैग्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, किसी भी मोड़ पर कार घुमाने पर ज्यादा बेहतर ट्रैक्शन के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, पार्किंग सेंसर्स, ऑटोमैटिक ब्रेक डिस्क क्लीनिंग फंक्शन, रियर-व्यू कैमरा, टायर प्रेशरमॉनीटरिंग, हिल-होल्ड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स और वाइपर्स शाामिल हैं। इसके अलावा इसमें आइसोफिक्स एंकर्स एवं चाइल्ड सीट्स के लिए रूफ पर टीथर प्वाइंट एंकर्स दिए गए हैं।
डैशबोर्ड के सेंटरस्टेज में 25.4 सेमी (10 इंच) की टचस्क्रीन दी गई है। जहां से यूजर अपने सभी इंफोटेनमेंट एवं नैविगेशन संबंधी जरूरतों के लिए स्कोडा प्ले ऐप्स, वायरलेस स्मार्टलिंक एवं स्कोडा कनेक्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। स्लाविया 20.32 सेंटीमीटर (8 इंच) के रंगीन प्रोग्रामेबल डिजिटल कॉकपिट के साथ आती है। पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए, इसमें ड्युअल एसी वेंट्स और निजी उपकरण चार्ज करने के लिए ड्युल यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं।
सबसे आरामदायक
स्लाविया अपने सेगमेंट में कई बेहतरीन खूबियां प्रदान करने वाली एक परफेक्ट कार है। 1752 मिलीमीटर चौड़ी, स्कोडा स्लाविया अपने प्रीमियम मिड-साइज सेडान सेगमेंट में सबसे चौड़ी कार है। 1507 मिलीमीटर के साथ,स्लाविया अपने वर्ग में सबसे लंबी कार है। इसका व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर है जोकि एक बार फिर सेगमेंट में सबसे बड़ा है। स्लाविया सेडान सबसे ज्यादा हेड, शोल्डर एवं लेगरूम का वादा करती है और इसके विशाल केबिन में पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं।
स्लाविया 521 लीटर की क्षमता के साथ बूट स्पेस के मामले में भी अपने वर्ग में सबसे आगे है। पीछे की सीटों को फोल्ड करने पर यह क्षमता बढ़कर 1050 लीटर हो जाती है। इसके अलावा, 179 मिलीमीटर की ग्राउंड क्लियरेंस मिलती है।
Created On :   28 Feb 2022 2:32 PM IST