Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की फिर शुरू होने जा रही है बुकिंग, सिंगल चार्ज में देती है 150Km से अधिक की रेंज

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की फिर शुरू होने जा रही है बुकिंग, सिंगल चार्ज में देती है 150Km से अधिक की रेंज
हाईलाइट
  • 15 जुलाई से शुरू हो सकती है बुकिंग
  • RV 400 और 300 को मिला शानदार रिस्पॉन्स
  • बीते माह भी शुरू हुई थी बाइक की बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वदेशी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors (रिवोल्ट मोटर्स) अपनी पॉपुलर बाइक RV 400 (आरवी 400) की एक बार फिर से शुरू करने जा रही है। डिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के दूसरे बैच की बुकिंग 15 जुलाई 2021 दोपहर 12 बजे से एक बार फिर से ओपन करने वाली है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। 

आपको बता दें कि, कंपनी ने बीते माह RV400 (आरवी 400) और RV300 (आरवी 300)  की बुकिंग शुरू की थी। लेकिन डिमांड काफी अधिक होने के कारण कंपनी को महज दो घंटे में ही बुकिंग को बंद करना पड़ा था। वहीं अब एक बार ​इस बाइक की बुकिंग की खबर सामने आई है। 

Harley-Davidson LiveWire One इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से उठा पर्दा

RV400 की डिलीवरी शुरू
जून माह में कंपनी ने RV400 और RV300 की बुकिंग बुकिंग दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद शहरों के लिए शुरू की थी। कंपनी ने दावा किया था कि अधिक डिमांड के चलते बुकिंग को बंद करना पड़ा और इस दौरान करीब 50 करोड़ रुपए की बाइक्स की बिक्री हो चुकी थी। कंपनी ने अब अपनी RV400 की डिलीवरी शुरू कर दी है।

35 शहरों में बिक्री और सेवा नेटवर्क 
कंपनी ने कहा कि वह देश के 35 शहरों में वितरक और सेवा नेटवर्क का विस्तार करने पर भी विचार कर रही है। नई बुक की गई रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी सितंबर 2021 में शुरू होगी। RV400 की अगली बुकिंग के बारे में जानने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर "Notify Me" बटन पर क्लिक कर अपडेट हासिल कर सकते हैं।

Revolt RV300
RV300 स्पीड और रेंज के मामले में तीन अलग-अलग इको मोड, नॉर्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड में आती है। इसमें 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी। इस बाइक में सीबीएस ब्रेक दिए गए हैं, फ्रंट में 240 mm डिस्क और रियर में 180 mm डिस्क ब्रेक हैं। यह बाइक स्मॉकी ग्रे और न्योन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

CFMoto 650NK नेक्ड स्ट्रीट फाइटर बाइक नए इंजन के साथ हुई लॉन्च

Revolt RV 400  
RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3kW का मोटर और 3.24kW लिथियम आयन-बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि Revolt RV 400 एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है और इसके लिए किसी विशेष चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता नहीं है। यानी कि आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकेंगे।

Created On :   12 July 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story