SUV: Nissan Magnite का भारतीय बाजार में जलवा, पार किया 10000 बुकिंग का आंकड़ा  

Nissan Magnite received over 10000 bookings
SUV: Nissan Magnite का भारतीय बाजार में जलवा, पार किया 10000 बुकिंग का आंकड़ा  
SUV: Nissan Magnite का भारतीय बाजार में जलवा, पार किया 10000 बुकिंग का आंकड़ा  
हाईलाइट
  • 15 दिनों में मिलीं 10
  • 000 बुकिंग
  • 5
  • 000 बुकिंग 5 दिन में मिली थीं
  • 50
  • 000 से अधिक पूछताछ की गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nissan India (निसान इंडिया) ने हाल ही में भारतीय बाजार में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) को लॉन्च किया था। इस एसयूवी को लॉन्च ​के साथ ही ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हुआ और अब इसने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि लॉन्च के महज 5 दिनों में Magnite के लिए 50,000 से अधिक पूछताछ और 5,000 बुकिंग मिली थीं। 

रिपोर्ट के अनुसार 2 दिसंबर को लॉन्च हुई इस एसयूवी को 15 दिनों में 10 हजार से अधिक बुकिंग मिली हैं। यही कारण भी है कि इस कार के चुनिंदा वेरिएंट्स पर तीन महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। आइए जानते हैं इस एसयूवी की खासियतों के बारे में...

Hyundai Creta का 7-सीटर वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च

कीमत
बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 9.35 लाख रुपए तक जाती है। यह एंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। इनका लाभ 31 दिसंबर 2020 से पहले इसे बुक करने पर ही मिलेगा। 

इस वेरिएंट को अधिक बुकिंग
जानकारी के अनुसार, Nissan Magnite के टॉप-2 ट्रिम्स को 60 फीसदी ग्राहकों ने बुक किया है। वहीं, करीब 40 फीसदी ग्राहकों ने Nissan की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया है। 

फीचर्स
इस कॉम्पैक्ट SUV में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और बिल्ट-इन वॉइस रेकग्निशन के साथ आता है। इसमें Nissan Connect टेक्नॉलजी भी दी गई है, जिसमें 50 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें अराउंड व्यू मॉनीटर (AVM) और फुल 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिल्ट-इन टायर प्रेशर मॉनीटर और वेलकम एनिमेशन दिया गया है। 

इसके अलावा ग्राहक टॉप वेरियंट्स के साथ कस्टमर्स "Tech Pack" ले सकते हैं, जिसमें उन्हें एयर प्यूरिफायर, JBL हाइ-ऐंड स्पीकर्स, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स और LCD स्कफ प्लेट दी जाएगी।

Tata Harrier का पेट्रोल वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान आया नजर

इंजन और पावर
नई Magnite compact में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं, इसमें दिया गया पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72bhp की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 100bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। जबकि इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल टर्बो पेट्रोल वेरियंट्स में मिलता है।  

बात करें माइलेज की तो ARAI-सर्टिफाइड फ्यूल इफिशियंसी के अनुसार टर्बो इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं, इसके CVT मॉडल में ग्राहकों को 17.7 kmpl का माइलेज मिलेगा।

Created On :   17 Dec 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story