ऑटो: नई Range Rover Evoque एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- D180 R-Dynamic SE की कीमत 59.85 लाख रुपए
- दो वेरिएंट्स S और R-Dynamic SE में हुई लॉन्च
- शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 54.94 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा की स्वामित्व वाली Jaguar Land Rover India (जगुआर लैंड रोवर इंडिया) ने भारत में नई लग्जरी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी है Range Rover Evoque (रेंज रोवर एवोक), जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट्स S और R-Dynamic SE में बाजार में उतारा है। बता दें, कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 2011 में डेब्यू किया था यह एक कॅामपैक्ट SUV है।
बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। वहीं इसके D180 R-Dynamic SE वेरिएंट की कीमत 59.85 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। इसके डीजल मॉडल की डिलिवरी अभी से शुरु कर दी जाएगी, और पेट्रोल मॅाडल की बिक्री बाद में होगी।
Toyota की Yaris GR, इसमें है दुनिया का सबसे पावरफुल इंजन
डिजाइन
Range Rover Evoque लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है। इसकी स्टाइलिंग कंपनी की बड़ी एसयूवी Velar से प्रेरित है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन की हेडलाट्स, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और नया फ्रंट बंपर दिया गया है। वहीं पीछे की तरफ नया बंपर और नए टेललाइट्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में 18-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं।
फीचर्स
नई Evoque में डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, हीटेड विंग मिरर्स, पावर्ड टेल-गेट, पैनोरमिक सनरूफ, 2-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, लेदर सीट्स और स्टीयरिंग, 10 तरफ पावर अजस्टेबल फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड, यानी शुरुआती में वेरियंट में ही दिए गए हैं।
इनके अलावा इस एसयूवी में 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन को सापोर्ट करता है। इस एसयूवी में जैगवार लैंड रोवर का "कनेक्ट प्रो" इन-कार कनेक्टिविटी सूइट भी दिया गया है। Evoque के R-Dynamic SE मॅाडल में डाइनमिक टर्न इंडिकेटर्स, 380W का मेरिडियन सराउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
2020 Toyota Fortuner होगी अधिक पावरफुल और स्टाइलिश
सुरक्षा
सुरक्षा के मद्देनजर इस एसयूवी में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, पडेस्ट्रियन एयरबैग, इमर्जेंसी ब्रेक असिस्ट, हिल असेन्ट ऐंड डिसेंट कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट और रियर सेंसर्स के साथ रियर कैमरा और रियर लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड यानी कि दोनों वेरिएंट में दिए गए हैं।
इंजन और पावर
नई इवोक एसयूवी में BS6-कम्प्लायंट 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इस कार में 2.0-लीटर का 4 सिलेंडर की टर्बो डीजल यूनिट (D180) मिलता है, जो कि 180hp की पावर और 430Nm का टॅार्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा पेट्रोल इंजन 247 bhp का पावर और 365 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और 48V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
Video Source: carandbike
Created On :   31 Jan 2020 10:04 AM GMT