एसयूवी: शाहरुख खान बने Hyundai Creta 2020 के पहले मालिक, ये हैं खास फीचर्स
- 2020 ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने Hyundai Creta से पर्दा उठाया था
- कंपनी ने Hyundai Creta 2020 को सबसे शाहरुख को डिलेवर किया
- नेक्स्ट जेनरेशन Creta के डिजाइन की शाहरुख खान ने की थी तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta (क्रेटा) 2020 को भारत में लॉन्च किया था। इसकी पहली डिलीवर बॉलीवुड के किंगखान शाहरुख खान को हो चुकी है। बता दें शाहरुख करीब दो दशकों से भी अधिक समय से हुंडई इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं 2020 ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने ही नई Hyundai Creta से पर्दा उठाया था।
The Ultimate SUV for The Ultimate Star!
— Hyundai India (@HyundaiIndia) March 17, 2020
It was the Ultimate Star Shahrukh’s wish to get his Ultimate SUV on the first day of deliveries.
We made it happen. Wishing @iamsrk Ultimate Drives in his #AllNewCRETA! pic.twitter.com/LaZnrRyLeB
कार को पेश करने के दौरान शाहरुख ने नेक्स्ट जेनरेशन Creta के डिजाइन की तारीफ करते हुए कहा था कि मुझे भी इस एसयूवी के लॉन्च का इंतजार है। वहीं भारतीय बाजार में ऑल-न्यू हुंडई क्रेटा के आधिकारिक लॉन्च के तुरंत बाद, शाहरुख खान ने मुंबई में आधिकारिक हुंडई इंडिया प्रबंधन से अपनी कार प्राप्त की।
Hyundai इस हैचबैक को पावरफुल इंजन के साथ करेगी लॉन्च
इंजन
जानकारी हो कि, इस एसयूवी को कंपनी ने 50 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। नई Hyundai Creta को कुल 5 वेरिएंट और तीन इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें E, EX, S, SX और SX Plus वेरिएंट शामिल हैं। जिनमें BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर पेट्रोल,1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है।
कंपनी ने इसमें तीन इंजन विकल्प के साथ तीन ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया है। 2020 Hyundai Creta में कई ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसमें Eco, Comfort और Sport के साथ मल्टीपल ट्रैक्शन कंट्रोल Snow, Sand और Mud शामिल हैं।
2020 Hyundai Creta को शानदार प्रतिक्रिया, एक हफ्ते में बुकिंग पहुंची 10 हजार पार
फीचर्स
नई 2020 Hyundai Creta में 10.24 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी एडवांस ब्लू लिंक से लैस है। इसमें कंपनी स्मार्ट वॉच इंटीग्रेटेड ब्लू लिंक एप्लिकेशन दे रही है, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं।
सुरक्षा
सुरक्षा की दृष्टि से नई Creta में एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, स्पीड अलार्म, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Created On :   18 March 2020 5:46 AM GMT
Tags
- शाहरुख खान
- हुंडई क्रेटा सेकंड जेनरेशन
- 2020 हुंडई क्रेटा फीचर्स
- ह्यूंदै क्रेटा 2020
- 2020 हुंडई क्रेटा कीमत
- ह्यूंदै क्रेटा 2020 डिलीवरी
- शाहरुख खान
- हुंडई क्रेटा सेकंड जेनरेशन
- 2020 हुंडई क्रेटा फीचर्स
- ह्यूंदै क्रेटा 2020
- 2020 हुंडई क्रेटा कीमत
- ह्यूंदै क्रेटा 2020 डिलीवरी
- शाहरुख खान
- हुंडई क्रेटा सेकंड जेनरेशन
- 2020 हुंडई क्रेटा फीचर्स
- ह्यूंदै क्रेटा 2020
- 2020 हुंडई क्रेटा कीमत
- ह्यूंदै क्रेटा 2020 डिलीवरी