सुरक्षित सिडान: नई Honda City को क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग
![New Honda City gets 5-star rating in crash test New Honda City gets 5-star rating in crash test](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/04/new-honda-city-gets-5-star-rating-in-crash-test_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda (होंडा) की पॉपुलर सिडान 2020 City (2020 सिटी) सबसे सुरक्षित कार है। यह बात ASEAN NCAP (आसियान एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में सामने आई है, जिसमें कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है। कार को अडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 44.83 पॉइंट, चाइल्ड प्रोक्टेक्शन के लिए 22.82 पॉइंट और सेफ्टी असिस्ट टेक्नॉलजी के लिए 18.89 पॉइंट मिले हैं।
आपको बता दें कि नई Honda City भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। इससे पहले होंडा सिटी के थाईलैंड में बिकने वाली 2020 Honda City का क्रैश टेस्ट किया गया है।
नई Skoda Karoq भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा सिर्फ पेट्रोल इंजन
5-स्टार रेटिंग
NCAP (न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम) (एनसीएपी) द्वारा किए गए इस परीक्षण में न्यू जेनरेशन Honda City कुल मिलाकर 86.54 अंक मिले हैं। जिसके तहत इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस कार को फ्रंटल ऑफसेट इम्पैक्ट और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 100 पॉइंट में से 86.54 पॉइंट मिले हैं।
इन सुरक्षा फीचर्स से है लैस
जिस मॉडल का टेस्ट किया गया, उसमें 6-एयरबैग्स, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), एबीएस, ईबीडी, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल स्टार्ट असिस्ट और मल्टी व्यू रियर कैमरा जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।
Toyota ला रही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई
NCAP के अध्यक्ष बोले
ASEAN NCAP के अध्यक्ष, डॉ. सिटि जहराह इशहाक ने कहा, "मुझे इस बात की भी खुशी है कि आसियान एनसीएपी मौजूदा सुरक्षा सहायता तकनीकों का आकलन कर रहा है, ये सभी जल्द ही लॉन्च होने वाले वेरिएंट में उपलब्ध होंगी, लेकिन इसके अलावा होंडा ने इस कार में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी को भी शामिल है, जो किसी भी अचानक हुए टक्कर के प्रभाव को कम कर ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी।"
जल्द होगी भारत में लॉन्च
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लॉन्च होने वाली नई Honda City की डिजाइन थाईलैंड में बिकने वाले मॉडल से थोड़ी अलग होगी। इसके टॉप वेरियंट में आपको फुल एलईडी लाइटिंग, सनरूफ और 16-इंच अलॉय वील्ज देखने को मिलेंगे।
Created On :   2 April 2020 3:27 PM IST