SUV: MG Gloster भारत में कल होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

MG Gloster will be launch in India october 08, know features
SUV: MG Gloster भारत में कल होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
SUV: MG Gloster भारत में कल होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • 2 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया गया है
  • इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मॉरिस गैराज (MG Motor India) ने बीते दिनों भारत में नई एसयूवी MG Gloster (एमजी ग्लस्टर) को पेश किया था।वहीं अब इसके लॉन्च डेट भी सामने आ गई है। MG Motor India इस दमदार एसयूवी को 8 अक्टूबर, 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। बता दें कि इस एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 1 लाख रुपए की कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक किया जा सकता है। 

MG Gloster बाजार में में AGATE RED, METAL BLACK, METAL ASH और WARM WHITE जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह कंपनी की ऑटोनॉमस लेवल वन प्रीमियम एसयूवी है। साथ ही भारतीय बाजार में कंपनी की तीसरे वाहन के रूप में उपलब्ध होगी। Gloster की एक्स शोरूम कीमत 45 से 50 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

Tata की नई मिनी एसयूवी जल्द हो सकती है लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इंजन और पावर
Gloster में 2 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 480 एनएम का टॉर्क और 218 पीएस की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Gloster में ऑन-डिमांड इंटेलिजेंट फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ Rock, Sand, Mud, Snow जैसे 7 मोड्स दिए गए हैं। 

फीचर्स
MG Gloster एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है। यह एडवांस्ड कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी, कन्वर्सेशनल एआई, टच सेंसर्स फीचर के साथ पेश की गई है। MG Gloster के ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग (FCW), ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, ऑटोटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) शामिल हैं। इसके अलावा इसमें थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

Maruti Suzuki Jimny कब होगी लॉन्च, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

MG Hector की तरह Gloster भी कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। इसमें  एमजी का एडवांस्ड आई स्मार्ट 2.0 सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम के नए ऐप्स में एडवांस्ड 3डी मैप्स, इंडस्ट्री फर्स्ट पर्सनलाइज्ड वॉइस सर्च फॉर सॉन्ग फीचर, एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन फीचर मिलते हैं। 

डाइमेंशन 
MG Gloster की लंबाई 4985 mm, चौड़ाई 1926 mm, ऊंचाई 1867 mm, व्हीलबेस 2950 और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 75 लीटर है।

Created On :   7 Oct 2020 6:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story