Kia मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट SUV का इंटीरियर डिजाइन स्केच जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kia मोटर्स की अपकमिंग प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV को भारत में 20 जून को पेश किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने SP2i कोडनेम वाली नई SUV के आधिकारिक इंटीरियर डिजाइन स्केच से पर्दा उठा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी को भारत में Kia Trailster या Tusker के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। कितनी खास होगी ये एसयूवी आइए जानते हैं...
Kia मोटर्स की नई एसयूवी की कीमत भारत में 10 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास तक रखी जा सकती है। बता दें कि इस एसयूवी को कंपनी ने 2018 Auto Expo में पेश किया था। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में खास होंगे।
कंपनी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल डिजाइन स्केच से पता चलता है कि नई Kia SUV के इंटीरियर में 10.25-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए स्प्लिट स्क्रीन भी इसमें दी गई है। जिसे इस सेगमेंट में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन माना जा रहा है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और लेदर अपहोल्सट्री दिए जा सकते हैं।
इंजन
Kia Motors की आने वाली SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। इसके अलावा इसका एक स्पोर्टी वेरिएंट भी कंपनी पेश कर सकती है। इसमें 1.4-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, ये इंजन 140bhp का पावर देगा। रिपोर्ट के अनुसार इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।
मुकाबला
कयास लगाए जा रहे हैं कि Kia की नई एसयूवी Hyundai Creta, Nissan Kicks, Renault Captur, Ford EcoSport के साथ Hyundai की काम्पेक्ट SUV जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।
Created On :   24 May 2019 12:49 PM IST