Baby Creta नहीं Venue नाम से लॉन्च होगी Hyundai की नई सब-कॉम्पैक्ट SUV

Hyundais new sub-compact SUV will be launched by name Venue
Baby Creta नहीं Venue नाम से लॉन्च होगी Hyundai की नई सब-कॉम्पैक्ट SUV
Baby Creta नहीं Venue नाम से लॉन्च होगी Hyundai की नई सब-कॉम्पैक्ट SUV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी Hyundai जल्द ही भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है। इस कॉम्पैक्ट SUV को QXi कोडनेम दिया गया, हाल ही में कंपनी ने इस SUV का टीजर रिलीज किया था। इसके बाद से इस कार के नाम को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई थीं। फिलहाल कंपनी ने अपनी QXi कोडनाम वाली नई सब-कॉम्पैक्ट SUV के नाम से पर्दा उठा दिया है। इस SUV को Hyundai Venue नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मार्किट में इसे पहले बेबी क्रेटा कहा जा रहा था। 

इस तारीख को होगी लॉन्च
कंपनी इस नई एसयूवी को 18 अप्रैल को न्यू यॉर्क मोटर शो में लोगों के सामने पेश करेगी। वहीं भारत में ये एसयूवी मई में लॉन्च की जाएगी। इसकी कीमत करीब 7 लाख से 10 लाख रुपए तक आंकी जा रही है। बता दें कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki Vitara Brezza काफी पॉपुलर है, जिसकी टक्कर में हाल ही में Mahindra ने अपनी XUV300 को लॉन्च किया था। अब Vitara Brezza और XUV300 को टक्कर देने Hyundai अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Venue को लॉन्च करने जा रही है। 

एक्सटीरियर
कंपनी के अनुसार, "Venue" का मतलब उस जगह से है, जहां लोग खुद को देखना चाहते हैं यानी कार के अंदर। इसकी डिजाइन काफी हद तक क्रेटा से ली गई है। इसमें स्प्लिट डीआरएल-हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जो Hyundai Kona और Santa Fe से लिए गए हैं। बात करें इंटीरियर की तो यह ब्लैक कलर में होगा। इसमें सनरूफ भी होगा।

इंटीरियर
Hyundai Venue में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करेगा। वहीं सुरक्षा की दृृ​ष्टि से इस एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। 

इंजन
Hyundai Venue में तीन इंजन विकल्प दिए जाएंगे। इसमें एक 99 bhp पावर साथ 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 89bhp पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन होगा। वहीं तीसरा 100 Bhp पावर के साथ 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। 
 

Created On :   27 March 2019 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story