Hyundai Venue अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स 

Hyundai Venue to be launched in India next month, Learn Features
Hyundai Venue अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स 
Hyundai Venue अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स 
हाईलाइट
  • भारत की पहली कनेक्टेड SUV है
  • तीन इंजन का विकल्प दिया गया है
  • ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी Hyundai ने भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV "Venue" को पेश कर दिया है। इस एसयूवी को अगले महीने 21 मई  को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। यह भारत की पहली कनेक्टेड SUV है। इसमें हेडलैम्प्स, एयर कंडिशनिंग, विंडो, हॉर्न, एमरजेंसी एसिस्ट, रियल टाइम ट्रैफिक अलर्ट, रिमोट कार इममोबलाइजर, कार ट्रैकर जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। कितनी खास है Hyundai Venue आइए जानते हैं...

सुरक्षा
इस एसयूवी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस SUV में ABS, 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, वाइस रिकग्निशन, रियर एसी वेंट्स, कॉर्निंग लैम्प्स दिए गए हैं। 

इंजन 
इस कार में ब्रैंड न्यू टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें तीन इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसके स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पायरेटेड इंजन मिलेगा। यह इंजन 82bhp का पावर और 115Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.4-लीटर फोर-सिलिंडर यूनिट दिया गया है। यह इंजन 89bhp का पावर और 220Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।

इस एसयूवी में 1.0-लीटर थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या 6 स्पीड मैनुअल गियकबॉक्स मिलेगा। 

Created On :   18 April 2019 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story