ह्यूंदै ट्यूसॉन भारत में लॉन्च, शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 27.69 लाख रुपए, जानें फीचर्स

Hyundai Tucson launch in India, starting ex-showroom price of Rs 27.69 lakh
ह्यूंदै ट्यूसॉन भारत में लॉन्च, शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 27.69 लाख रुपए, जानें फीचर्स
एसयूवी  ह्यूंदै ट्यूसॉन भारत में लॉन्च, शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 27.69 लाख रुपए, जानें फीचर्स
हाईलाइट
  • यह एसयूवी पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने पॉपुलर एसयूवी ट्यूसॉन (Tucson) नया अवतार भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी पांच वेरिएंट्स-प्लैटिनम पेट्रोल एटी, सिग्नेचर पेट्रोल एटी, प्लेटिनम डीजल एटी, सिग्नेचर डीजल एटी और सिग्नेचर डीजल एटी 4डब्ल्यूडी में उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि, Hyundai की यह चौथी जनरेशन Tucson है। Tucson 2022 पहले से ज्यादा आकर्षित, स्टाइलिश और स्पोर्टी नजर आती है। साथ ही में इसमें कई सारे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। 

बात करें कीमत की तो, Hyundai Tucson को 27.69 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई पीढ़ी की Hyundai Tucson की लंबाई 4,630 mm, चौड़ाई 1,865 mm, ऊंचाई 1,665 mm है और इसका व्हीलबेस 2,755 mm है।

सुरक्षा
टक्सन पहले से कहीं अधिक सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करता है। कार में 6 एयरबैग, ADAS, लेन कीपिंग असिस्ट (LKA), लेन फॉलो असिस्ट (LFA), ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग (BCW), सराउंड व्यू मॉनिटर, रिवर्स पार्किंग कोलिजन-एविडेंस असिस्ट (RPCA) के साथ आता है। ), रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट (RSPA), हाई बीम असिस्ट (HBA), और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW) और कई अन्य सुरक्षा सुविधाएँ मिलती हैं।

फीचर्स
2022 Hyundai Tucson में  एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावाइस इसमें वॉयस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, बोस प्रीमियम साउंड 8 स्पीकर सिस्टम, पावर्ड टेलगेट, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी फंक्शन, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस फोन चार्जर, रेन-सेंसिंग वाइपर के साथ 60 से अधिक Hyundai BlueLink फीचर्स के साथ आती है। इसमें स्मार्ट की के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट है।

इंजन और पावर 
हुंडई ट्यूसॉन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलता है। इसमें दिया गया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 156PS की पावर और 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 2.0 लीटर वाला डीजल इंजन 186PS की पावर के साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को दो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं, इसमें एक 6-स्पीड और दूसरा 8-स्पीड ट्रांसमिशन है।

Created On :   10 Aug 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story