Hyundai ने लॉन्च किया Santro का ऐनिवर्सरी एडिशन, जानें खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Santro को अक्टूबर 2018 में नए अवतार में लॉन्च किया था। जिसमें कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब कंपनी ने इस कार का ऐनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है। क्या है इसकी कीमत और क्या है खासियत, आइए जानते हैं...
Hyundai Santro के ऐनिवर्सरी एडिशन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें Sportz और Sportz AMT शामिल हैं। ये वेरिएंट दो कलर ऑप्शन- पोलर व्हाइट और एक्वा टील में लॉन्च किया गया है। दिल्ली में इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 5.16 लाख और 5.74 लाख रुपए रखी गई है।
एक्सटीरियर में ये बदलाव
Santro के ऐनिवर्सरी एडिशन में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर में कलर के साथ कुछ बदलाव किए गए हैं। इनमें ब्लैक-आउट डोर हैंडल, गनमेटल व्हील कवर्स, ग्लॉसी ब्लैक रूफ रेल्स, बॉडी साइड मॉडलिंग से नया लुक मिलता है।
इंटीरियर में ये बदलाव
जहां दोनों वेरिएंट को Sportz कैटेगिरी में रखा है, वहीं इसके इंटीरियर में कलर थीम स्पोर्टी ब्लैक रखी है। इसके अलावा सीट की डिजाइन को भी अपडेट किया गया है।
फीचर्स
Santro में प्रीमियम केबिन मिलता है। इसमें 17.64cm का टच स्क्रीन फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Mirror Link और आईब्लू स्मार्टफोन ऐप सपोर्ट के साथ वॉयस रिकॉग्निशन फंक्शन दिया गया है।
सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से इस कार में EBD के साथ ABS, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Santro में रियर कैमरा दिया गया है।
इंजन
ऐनिवर्सरी एडिशन में 1.1L का पावरफुल 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68bhp का मैक्सिमम पावर और 99Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार मैन्युअल- 5 स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन में उपलब्ध है।
Created On :   19 Oct 2019 2:41 PM IST