ह्यूंदै की क्रेटा और आई20 कितनी हैं सुरक्षित, NCAP क्रैस टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग

Hyundai Creta and i20 NCAP crash test, know result
ह्यूंदै की क्रेटा और आई20 कितनी हैं सुरक्षित, NCAP क्रैस टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग
एसयूवी रेटिंग ह्यूंदै की क्रेटा और आई20 कितनी हैं सुरक्षित, NCAP क्रैस टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग
हाईलाइट
  • Hyundai Creata को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 17 में से 8 पॉइंट मिले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा भारत में काफी पॉपुलर है। इस कार की दीवानगी कुछ इस कदर है कि इसे खरीदने वालों के लिए 6 से 8 माह तक इंतजार तक करना पड़ता है। लेकिन यह एसयूवी कितनी सुरक्षित है, यह सवाल भी हर किसी के मन में उठता है। जिसका जवाब सामने आ चुका है। Hyundai Creta का NCAP क्रैस टेस्ट हो चुका है और इसमें एसयूवी ने औसत प्रदर्शन दिया है।

हाल ही में हुंडई क्रेटा (Hyundai CREATA) एसयूवी और i20 प्रीमियम हैचबैक ने सेफ कार इंडिया अभियान के तहत Global NCAP के क्रैश टेस्ट प्रोग्राम में थ्री-स्टार रेटिंग हासिल की है। इसके अलावा टोयोटा की अर्बन क्रूजर भी क्रैस टेस्टिंग का हिस्सा रही। 

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई क्रेटा एसयूवी और i20 प्रीमियम हैचबैक को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली है। हुंडई की दोनों कारों ने एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में तीन स्टार स्कोर किए। ग्लोबल एनसीएपी ने बताया कि हुंडई क्रेटा और आई20, दोनों ही कारें डुअल एयरबैग्स से लैस थीं और इनका उत्पादन 2022 में किया गया था। जबकि टोयोटा की अर्बन क्रूजर ने इस टेस्टिंग में 4 स्टार रेटिंग हासिल की है।

Hyundai Creata को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 17 में से 8 पॉइंट मिले हैं, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट कैटेगरी में 49 में से 28.29 पॉइंट ही मिले हैं। टेस्ट में इस एसयूवी की बॉडीशेल इंटीग्रिटी अस्थिर साबित हुई है। क्रैश टेस्ट के दौरान यह एसयूवी सुरक्षा फीचर्स जैसे फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स, एसबीआर और फोर-चैनल एबीएस के अलावा फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स, एसबीआर और फोर-चैनल एबीएस से भी लैस थी।

वहीं बात करें हुंडई आई20 प्रीमियम हैचबैक की तो इसे भी एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 17 में से केवल 8 पॉइंट दिए गए। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसने 49 पॉइंट में से 36.89 पॉइंट ​मिले हैं। ग्लोबल एनसीएपी के टेस्ट में आई20 प्रीमियम हैचबैक का भी ढांचा कमजोर पाया गया। यह कार डुअल फ्रंट एयरबैग्स के अलावा एसबीआर, फोर चैनल एबीएस और आइसोफिक्स एंकरेज जैसे सुरक्षा फीचर्स से लैस थी। 

Created On :   12 April 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story